scorecardresearch

Bihar Exit Poll Result 2025: बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है आरजेडी, लेकिन सरकार में एनडीए की वापसी के संकेत

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. इससे पहले एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है. अब Axis My India का एग्जिट पोल आया है. जिसमें एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. एनडीए को 43 फीसदी और महागठबंधन को 41 फीसदी वोट मिल रहा है.

Bihar Exit Poll Result 2025 Bihar Exit Poll Result 2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. इससे पहले तमाम एग्जिट पोल्स में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. अब एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल सामने आया है. जिमसें बिहार में एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर बताई जा रही है. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए और महागठबंधन में सिर्फ 2 फीसदी का अंतर दिख रहा है.

किसको कितना वोट?
एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए को 43 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. जबकि महागठबंधन को 41 फीसदी वोट मिल रहा है. दोनों गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर है. जनसुराज पार्टी को सिर्फ 4 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. जबकि अन्य के खाते में 12 फीसदी वोट जा रहा है.

जाति-धर्म के हिसाब से वोटिंग-
एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में जाति-धर्म के हिसाब से एनडीए के खाते में सवर्ण के सबसे ज्यादा 65 फीसदी वोटिंग दिखाई दे रही है. जबकि ओबीसी का 63 फीसदी वोट एनडीए को मिल रहा है. एससी का 49 फीसदी और ईबीसी का 58 फीसदी वोट एनडीए को मिल रहा है.

महागठबंधन को सबसे ज्यादा एससी वर्ग का वोट मिलता दिख रहा है. महागठबंधन के खाते में एसएसी वर्ग का 29 फीसदी और ईबीसी का 26 फीसदी वोट मिल सकता है. जबकि ओबीसी का 19 फीसदी और सवर्ण का 14 फीसदी वोट महागठबंधन को मिलता दिख रहा है.

जनसुराज के खाते में सवर्णों का 7 फीसदी वोट जा सकता है. जबकि ओबीसी का 5 फीसदी, ईबीसी का 4 फीसदी और एससी का 3 फीसदी वोट मिल सकता है. अन्य के खात में एससी का 19 फीसदी, ईबीसी का 12 फीसदी, ओबीसी का 13 फीसदी और सवर्ण का 14 फीसदी वोट मिल सकता है.

किसके साथ बेरोजगार?
एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार के बेरोजगारों का वोट महागठबंधन गठबंधन के खाते में ज्यादा जा सकता है. एग्जिट पोल के मुताबिक 49 फीसदी बेरोजगारों का वोट महागठबंधन के खाते में जा सकता है. जबकि 34 फीसदी बेरोजगारों ने एनडीए को वोट दिया है. 43 फीसदी किसानों ने महागठबंधन और 42 फीसदी किसानों ने एनडीए को वोट दिया है.

महिलाओं का वोट किसको ज्यादा?
एग्जिट पोल के मुताबिक महिलाओं का साथ एनडीए को मिलता दिख रहा है. एनडीए के खाते में 45 फीसदी महिलाओं का वोट जा सकता है. जबकि महागठबंधन को 40 फीसदी महिलाओं का वोट मिल सकता है. जन सुराज पार्टी को 3 फीसदी महिलाएं वोट दे सकती है. 41 फीसदी पुरुष एनडीए, 42 फीसदी पुरुष महागठबंधन, 5 फीसदी पुरुष जन सुराज पार्टी और 12 फीसदी पुरुष अन्य के खाते में जा सकते हैं.

बिहार में एनडीए की वापसी-
एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक आरजेडी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. हालांकि सरकार में एनडीए की वापसी हो सकती है. एनडीए को 121 से 141 सीट मिल सकती है. जबकि महागठबंधन के खाते में 98 से 118 सीटें जा सकती हैं. जनसुराज पार्टी को अधिकतम 2 सीटों तक मिल सकती हैं. जबकि अन्य के खाते में 1 से 7 सीटें जा सकती हैं.

किस क्षेत्र में किसको बढ़त?
भोजपुर क्षेत्र में एनडीए को 27 सीटें मिलने की उम्मीद है. जबकि महागठबंधन के खाते में 21 सीटें जा सकती है. वोट शेयर की बात करें तो महागठबंधन को 40 फीसदी और एनडीए के खाते में 42 फीसदी वोट जा सकते हैं.

कोसी क्षेत्र में एनडीए के खाते में 16 और महागठबंधन में 15 सीटें जा सकती हैं. अगर वोट शेयर की बात करें तो एनडीए को 43 फीसदी और महागठबंधन को 42 फीसदी वोट मिल सकते हैं. जबकि जनसुराज पार्टी के खाते में 4 फीसदी वोट जा सकते हैं.

चंपारण क्षेत्र की 21 सीटों में से एनडीए को 12 सीटें और महागठबंधन के खाते में 9 सीटें जा सकती हैं. जनसुराज का खाता नहीं खुलेगा. अगर वोट शेयर की बात करें तो एनडीए को 44 फीसदी और महागठबंधन को 41 फीसदी वोट मिल सकता है. जनसुराज पार्टी को 6 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है.

आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी-
एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. आरजेडी के खाते में 67 से 76 सीटें जा सकती है. जबकि बीजेपी के खाते में 50 से 56 सीटें जा सकती हैं. जेडीयू इस बार पिछले बार के मुकाबले बेहतर परफॉर्मेंस करते दिख रही है. जेडीयू के खाते में 56 से 62 सीटें जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें: