
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. चुनाव की तारीखों का ऐलान 6 अक्टूबर के बाद कभी भी हो सकता है. इस बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और आरजेडी से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी का ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर नई पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' के चुनाव चिन्हा को सार्वजनिक किया है.
तेज प्रताप की पार्टी का चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड-
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह का जिक्र किया. तेज प्रताप यादव की नई पार्टी का नाम जनशक्ति जनता दल है. जबकि चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड रखा गया है. तेज प्रताप का कहना है कि हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं. हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है.
तेज प्रताप ने पार्टी से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर दिया-
तेज प्रताप यादव ने लिखा कि हम बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्टर भी शेयर किया. जिसमें चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड दिखाया गया है. पोस्टर में लिखा है कि जन-जन की शक्ति, जन-जन का राज... बिहार का विकास करेंगे तेज प्रताप. इसके साथ ही तेज प्रताप ने एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है. जिसको लेकर लिखा है कि पार्टी से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें.
5 पार्टियों के साथ तेज प्रताप का गठबंधन-
तेज प्रताप यादव ने 5 अगस्त 2025 को पटना में 5 पार्टियों से गठबंधन किया था. चलिए आपको बताते हैं इस गठबंधन में कौन-कौन सी पार्टियां शामिल हैं.
1. विकास वंचित इंसान पार्टी(VVIP)
2. भोजपुरिया जन मोर्चा(BJM)
3. प्रगतिशील जनता पार्टी(PJB)
4. वाजिब अधिकार पार्टी(WAP)
5. संयुक्त किसान विकास पार्टी
गठबंधन की थीम-
तेज प्रताप यादव ने इस गठबंधन का मकसद भी बताया है. उन्होंने कहा था कि उनका गठबंधन कुछ मुद्दों पर काम करेगा. चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं.
1. सामाजिक न्याय
2. सामाजिक हक़
3. संपूर्ण बदलाव
तेज प्रताप यादव ने कहा था कि हमारे गठबंधन का थीम और उद्देश्य बिल्कुल साफ है, हम मिलकर बिहार में पुन: सामाजिक न्याय, सामाजिक हक़ और संपूर्ण बदलाव को लेकर आगे बढ़ेंगे और अगर जनता हमें जिताने का काम करेगी तो हमलोगों का वचन हैं कि हमलोग बिहार का संपूर्ण विकास करने का का काम करेंगे. हम लोग लोहिया, कर्पूरी, जय प्रकाश नारायण जी के सपनों को पूरा करने का भी काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: