Female Voter (File Photo: PTI)
Female Voter (File Photo: PTI) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Election 2025) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे मुकाबला रोचक होते जा रहा है. 5 फरवरी को चुनाव होना है. दिल्ली की सत्ता की चॉबी महिला वोटरों से होकर गुजरती है इसलिए दिल्ली चुनाव में महिला वोट बैंक पर सभी पार्टियों की नजर है चाहे वह बीजेपी हो, आम आदमी पार्टी हो या कांग्रेस. लेकिन टिकट में महिलाओं की अधिक भागीदारी पर ये राजनीतिक पार्टियां बड़ा दिल नहीं दिखा सकी हैं.
महिलाओं को भागीदारी देने में सब एक सी हैं. एक होने की बात हम नहीं बल्कि आंकड़े कह रहे हैं. ऐसा महज संयोग लगता हो लेकिन तीन मुख्य पार्टियां आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने 70 सीटों में बराबर नंबर में महिलाओं को टिकट दिया है. बराबर नंबर का मतलब भागीदारी में बराबरी बिल्कुल नहीं है. तीनों पार्टियों ने ही महज 9-9 महिला उम्मीदवारों को अपनी सूची में जगह दी है, जो प्रतिशत के हिसाब से 13% से भी कम है.
महिलाओं के लिए योजनाएं, लेकिन टिकट पुरुषों को
सारी पार्टियां महिलाओं को रिझाने के लिए बड़े-बड़े वायदे कर रही हैं. कोई महीने का 2100 रुपए दे रहा है तो कोई एक कदम बढ़ कर ढाई हजार रुपए देने की बात कर रहा है. चूल्हा-चौका ठीक से चले इसलिए LPG गैस सिलेंडर भी 500 रुपए में देने की बात है. बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं के साथ बसों में फ्री यात्रा भी दी जा रही है. बस कुछ नहीं दिया जा रहा है तो वो है भागीदारी. कुल 699 उम्मीदवारों में 96 उम्मीदवार ही महिलाएं हैं. छोटी पार्टियों और निर्दलीय महिला प्रत्याशियों की वजह से कुल उम्मीदवारों में महिलाओं का प्रतिशत लगभग 14% पहुंच पाया है.
कइयों को राजनीतिक परिवार की वजह से मिला टिकट
जिन महिलाओं को टिकट मिला भी है, उनमें से कई सारी उम्मीदवार ऐसी हैं, जिनको अपनी राजनीतिक परिवार में होने की वजह से टिकट दिया गया है. जैसे उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बालियान जेल में हैं तो उनकी जगह उनकी पत्नी पूजा नरेश बालियान को टिकट दिया गया है. कुछ ऐसे ही उदाहरण बीजेपी और कांग्रेस में भी है, जहां पहले रहे विधायकों और पार्षदों की बेटियों या पत्नियों को टिकट दिया गया है. हालांकि इन सबके बीच दिल्ली की सीएम आतिशी, शिखा राय, अलका लांबा, रेखा गुप्ता, राखी बिड़लान और रागिनी नायक जैसी महिला उम्मीदवार भी हैं, जिन्होंने अपने दम पर राजनीति की सीढ़ियां चढ़ीं हैं. इनमें से कइयों ने छात्र राजनीति में भी झंडा बुलंद किया और अब विधानसभा में महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बनने की तरफ आगे बढ़ रहीं हैं.
बीजेपी ने इतनी महिलाओं को बनाया है अपना प्रत्याशी
1. नजफगढ़ सीट से नीलम पहलवान
2. मादीपुर से उर्मिला कैलाश गंगवाल
3. सीमापुरी से कुमारी रिंकू
4. शालीमार बाग से रेखा गुप्ता
5. वजीरपुर से पूनम शर्मा
6. मटिया महल से दीप्ति इंदौरा
7. तिलक नगर से श्वेता सैनी
8. ग्रेटर कैलाश से शिखा राय
9. कोंडली से प्रियंका गौतम
आप ने उतारे हैं इतने महिला उम्मीदवार
1. मादीपुर सीट से राखी बिड़लान
2. कालकाजी से आतिशी
3. त्रिलोकपुरी से अंजना परचा
4. रोहतास नगर से सरिता सिंह
5. शालीमार बाग से बंदना कुमारी
6. त्रिनगर से प्रीति तोमर
7. राजौरी गार्डेन से धनवती चंदेला
8. उत्तम नगर से पूजा नरेश बाल्यान
9. आरके पुरम से प्रमिला टोकस
कांग्रेस के टिकट पर महिला कैंडिडेट
1. नजफगढ़ सीट से सुषमा देवी
2. नरेला से अरुणा कुमारी
3. पटेल नगर से कृष्णा तीरथ
4. जनकपुरी से हरबनी कौर
5. वजीरपुर से रागिनी नायक
6. महरौली से पुष्पा सिंह
7. कालकाजी से अलका लांबा
8. ओखला से अरीबा खान