BJP workers celebrate as the party leads (Photo/PTI)
BJP workers celebrate as the party leads (Photo/PTI)
महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में बीजेपी गठबंधन को एकतरफा जीत मिल रही है. रुझानों में 29 नगर निगमों में से 25 पर बीजेपी की बढ़त है. मुंबई के बृहन्मुंबई नगर निगम में बीजेपी और शिवसेना (शिंदे) गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. BMC में ये पहला मौका है, जब बीजेपी को बहुमत मिल रहा है. बीजेपी को नगापुर, पुणे, ठाणे, नासिक में भी बढ़त मिली है.
बीजेपी 45 साल में पहली बार BMC में किंग-
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में बीजेपी को 45 साल के इतिहास में पहली बार बहुमत मिल रही है. बीजेपी और शिव सेना (शिंदे) गठबंधन को बहुमत मिल रहा है. 227 सीटों वाली बीएमसी में बीजेपी गठबंधन को 115 सीटों पर बढ़त मिल रही है. इसमें बीजेपी अकेले 88 सीटों और शिवसेना (शिंदे) 27 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि शिवसेना (यूबीटी) गठबंधन को 82 सीटों पर बढ़त है. कांग्रेस प्लस को सिर्फ 16 सीटों और एनसीपी की सिर्फ 4 सीटों पर बढ़त है.
नागपुर में बीजेपी को बहुमत-
नागपुर नगर निगम में बीजेपी साफ बहुमत मिल रहा है. निगम की 151 सीटों में से बीजेपी को 102 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. जबकि सहयोगी दल शिवसेना (शिंदे) को एक सीट पर बढ़त है. जबकि शिव सेना (यूटीबी) की सिर्फ 2 सीटों पर बढ़त है. नागपुर में कांग्रेस को 34 सीटों पर बढ़त मिल रही है.
पुणे निगम पर भी बीजेपी का कब्जा-
पुणे नगर निगम में बीजेपी ने विरोधियों का सुपड़ा साफ कर किया है. 165 सीटों वाली नगर निगम में से 90 सीटों पर बीजेपी को जीत मिल रही है. जबकि सहयोगी दल एसएस को 2 सीटों पर जीत मिल रही है. शिव सेना (यूबीटी) को पुणें में सिर्फ 2 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. जबकि एनसीपी को 20 सीटों और कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है.
नवी मुंबई में भी बीजेपी-
नवी मु्ंबई नगर निगम में भी बीजेपी को जीत मिल रही है. 103 सीटों में से 72 सीटों पर बीजेपी को जीत मिल रही है. जबकि शिव सेना (शिंदे) को 28 सीटों पर बढ़त है. जबकि शिव सेना (यूबीटी) को सिर्फ 2 सीटों पर बढ़त है.
ठाणे में शिव सेना का दबदबा-
ठाणे में शिव सेना (शिंदे) का दबदबा है. 131 सीटों में से शिव सेना (शिंदे) को 39 सीटों पर बढ़त है. जबकि बीजेपी को 24 सीटों पर बढ़त मिल रही है. ठाणे में शिव सेना (यूबीटी) की सिर्फ एक सीट पर बढ़त है. जबकि एनसीपी को 4 सीटों और एनसीपी-एसपी को 5 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है.
कल्याण-डोंबिवली में बीजेपी गठबंधन का दबदबा-
कल्याण-डोंबिवली में बीजेपी की 41 सीटों पर बढ़त है. जबकि शिव सेना (शिंदे) की 51 सीटों पर बढ़त है. शिव सेना (यूबीटी) की 8 सीटों और कांग्रेस की 2 सीटों पर बढ़त है.
नासिक में बीजेपी की बल्ले-बल्ले
नासिक में भी बीजेपी गठबंधन को प्रचंड जीत मिलती दिख रही है. 122 सीटों में से 71 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. जबकि शिव सेना (शिंदे) 26 सीटों पर आगे चल रही है. शिव सेना (यूबीटी) 15 सीटों और कांग्रेस को 3 सीटों पर बढ़त है.
लातूर में कांग्रेस को बढ़त-
कांग्रेस को लातूर में विजय मिलती दिख रही है. लातूर की 70 सीटों में से 43 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त है. जबकि 22 सीटों पर बीजेपी आगे है. लातूर में शिव सेना (शिंदे) और शिव सेना (यूटीबी) को एक भी सीट नहीं मिल रही है.
नगर निगम में बीजेपी का दबदबा-
महाराष्ट्र में 29 नगर निगम के लिए चुनाव हुए. जिसमें से 25 निगमों में बीजेपी को बढ़त है. सभी नगर निगमों 2869 सीटों पर वोट डाले गए. इसमें से 1296 सीटों पर बीजेपी को बढ़त है. जबकि शिव सेना (शिंदे) को 326 सीटों और शिव सेना (यूटीबी) को 150 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. एनसीपी को 151 सीटों, एनसीपी-एसपी को 31 सीटों, कांग्रेस को 301 सीटों और एमएनएस को 14 सीटों पर बढ़त मिल रही है.
ये भी पढ़ें: