
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों के चुनाव के नतीजों के बाद, सीधा गुजरात में चुनावी तैयारियों में जुट जाएंगे. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 और 12 मार्च को गुजरात के अहमदाबाद का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री के इस दौरे में 10 किलोमीटर लंबा यानी अहमदाबाद एयरपोर्ट से बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर तक एक भव्य रोड शो होगा.
रोड शो में शामिल होंगे चार लाख लोग होंगे शामिल
रोड शो का जानकारी देते हुए बीजेपी गुजरात के अध्यक्ष सी.आर.पाटिल ने कहा है कि, इस रोड शो में 4 लाख लोग जुड़ेंगे. कोरोना के दो साल बाद गुजरात में ऐसे पहला मौका होगा की इतना भव्य रोड शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया जाएगा. जिसके बाद बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के सभी संगठन के लोगों को मिलेंगे, साथ ही कमलम् पर ही प्रधानमंत्री के लिए दोपहर के भोजन का इंतजाम किया गया है.
मेरा गांव, मेरा गुजरात के तहत पीएम का संबोधन
जिसके बाद राजभवन होते हुए प्रधानमंत्री शाम करीब 5 बजे अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है. अहमदाबाद में प्रधानमंत्री मेरा गांव, मेरा गुजरात के तहत डेढ़ लाख से अधिक जनप्रतिनियों को संबोधित करेंगे. जिसमें गुजरात के 20 हजार से ज्यादा गांव के सरपंच, जिला पंचायत के सदस्य, विधायक, सांसद समेत कई लोगों को संबोधित करेंगे.
पीएम के गुजरात दौरे से होगा चुनावी शंखनाद
उत्तर प्रदेश में चुनाव खत्म होने के बाद गुजरात में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा के चुनाव की आधिकारिक तौर पर शुरुआत प्रधानमंत्री के इस गुजरात दौरे के साथ होगी. 27 साल से गुजरात में बीजेपी सरकार में है ऐसे में एंटी इनकम्बेंसी को तोड़ने के लिए और सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी ने अभी से कमर कस ली है. 11 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी विशाल शक्ति प्रदर्शन के बाद चुनावी शंखनाद करेंगे. जिस में बड़ी संख्या में भाजपा के जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. साथ ही माना जा रहा है की, प्रधानमंत्री बीजेपी के कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए गुरु मंत्र भी देंगे.
इस बार गुजरात में 150 पार
गुजरात में इस साल बीजेपी के जरिए 150+ सीटों का गणित रखा गया है. वैसे में गुजरात में इस जीत के लिए बीजेपी अभी से मास्टर प्लान बनाने में जुटी हुई है.12 मार्च को प्रधानमंत्री अहमदाबाद जिला के दहेगाम में स्थित रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी के पहले पदवीदान समारोह में भी शामिल होंगे. यहां प्रधानमंत्री रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे.
खेल महाकुंभ की शुरुआत करेंगे मोदी
जिसके बाद शाम को प्रधानमंत्री अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में गुजरात सरकार के खेल महाकुंभ की शुरुआत करेंगे. यहां 1100 जीतने अलग-अलग कलाकारों के जरिए परफॉर्मेंस किया जाएगा. साथ ही गुजरात की नयी खेल पॉलिसी की भी घोषणा की जाएगी.