BHAGWANT MANN AND ARVIND KEJRIWAL
BHAGWANT MANN AND ARVIND KEJRIWAL पंजाब में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत हासिल की है और सरकार बनाने जा रही है. धुरी से आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान ने जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी की लहर सभी पार्टियां उड़ गई हैं. कांग्रेस और अकाली दल के बड़े-बड़े नेता चुनाव हार गए हैं. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह चुनाव हार गए हैं. अकाली दल के संरक्षक और सबसे बुजुर्ग नेता प्रकाश सिंह बादल भी अपनी सीट हार गए हैं.
AAP की लहर में बह गए दिग्गज-
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं. सीएम चन्नी को भदौर और चमकौर साहिब से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने मात दी है. चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब से लगातार तीन बार विधायक बने थे, लेकिन इसबार चुनाव हार गए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया को आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीवन ज्योत ने मात दी है. अकाली दल के सबसे बुजुर्ग नेता और पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल भी लंबी सीट से चुनाव हार गए हैं. उधर, पटियाल से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजीतपाल सिंह ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को हराया. मोगा से एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद हार गई हैं.
आज इस्तीफा सौंप सकते हैं सीएम चन्नी-
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. आज साढ़े 11 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक के बाद मंत्रियों के साथ सीएम चन्नी राज्यपाल को इस्तीफा सौंप सकते हैं.
ये भी पढ़ें: