
उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने जीत का परचम लहराकर इतिहास रच दिया है. बीजेपी ने केवल जीत नहीं दर्ज की है बल्कि विरोधियों को भारी अंतर से हराया है. साहिबाबाद में बीजेपी के सुनील कुमार शर्मा सबसे बड़े अंतर से विधानसभा चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार हैं. साहिबाबाद में इस बार सपा और भाजपा के बीच की टक्कर थी. सपा से अमरपाल शर्मा मैदान में उतरे थे. सुनील कुमार शर्मा ने अमरपाल शर्मा को 214,286 सीटों से हराया है. अमरपाल शर्मा को 107,759 वोट मिले तो वहीं सुनील कुमार शर्मा को 322,045 मिले. दूसरे नंबर पर बीजेपी के ही पंकज सिंह ने 244,091 वोट हासिल किए हैं.
पांच राज्यों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली बीजेपी के एक विधायक ने यूपी ही नहीं बल्कि देश की सबसे बड़ी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद सीट उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा सीट है. यहां से बीजेपी के प्रत्याशी सुनील शर्मा ने विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. सुनील शर्मा ने सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी अमरपाल शर्मा को 214845 मतों से हराया. नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने भी रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की है. पंकज सिंह करीब एक लाख 80 हजार वोटों से जीत दर्ज की है.
2017 में पहली बार विधायक बने थे सुनील शर्मा
पिछले 2017 के विधानसभा चुनाव में साहिबाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुनील कुमार शर्मा ने जीत दर्ज की थी. उस वक्त चुनाव में उन्हें 262741 वोट मिले. उस वक्त कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अमरपाल शर्मा को 112056 वोट मिले थे. उस वक्त भी भाजपा ने 150685 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. साहिबाबाद विधानसभा के लोगों के लिए मुख्य मुद्दा इलाके में सरकारी अस्पताल की मांग थी.
इससे पहले 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अजित पवार ने बारामती विधानसभा सीट पर एक लाख 65 हजार 265 वोटों के अंतर से जीत हासिल करके भाजपा के गोपीचंद पडलकर को हराया था. पंकज ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजीत पवार के रिकार्ड को तोड़ दिया.
आपको बताते हैं कि अब तक के इतिहास में और कौन-कौन विधायक हैं, जो ज्यादा वोटों से जीते हैं.
1. 2017 के विधानसभा चुनाव में साहिबाबाद सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी सुनील कुमार ने सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. उन्होंने 150,685 वोटों के अंतर से कांग्रेस के अमरपाल को हराया है. सुनील शर्मा को कुल 262,741 वोट मिले थे.
2. 2017 के विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी यूपी की 'राठ' विधानसभा सीट से थे. बीजेपी के प्रत्याशी मनीष अनुरागई ने कुल 147,526 वोट हासिल किए थे. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी गयादीन अनुरागई को केवल 42,883 वोट मिले थे.
3. 2017 में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी पंकज सिंह है. पंकज सिंह गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे हैं. पंकज सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी को 104,016 वोटों के अंतर से हराया था. पंकज ने कुल 162,417 वोट हासिल किए थे.
4. चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीतने वाले निर्दलीय प्रत्याशी 'कुंडा' से हैं. रघुराज प्रताप सिंह ने 1 लाख 36 हजार 597 वोट हासिल करके 1 लाख 3 हजार 647 के अंतर से बीजेपी के प्रत्याशी जानकी शरण को हराया था. बीजेपी के जानकी शरण इकलौते ऐसे प्रत्याशी थे, जिन्हें इतने ज्यादा वोटों के अंतर से हार मिली.
5. 2017 में यूपी में पांचवें नंबर पर सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी बीजेपी मथुरा विधानसभा सीट से थे. श्रीकांत शर्मा ने 1 लाख 43 हजार 361 वोट हासिल किए थे. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी ने 1 लाख 1 हजार 161 वोट कम हासिल किए थे.
6. विधानसभा चुनावों से हटकर अगर लोकसभा चुनाव पर डाली जाए तो देश में हुए 16 आम चुनावों में से 1962 से 2014 तक हुए लोकसभा चुनावों के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 2004 में माकपा के अनिल बासु ने पश्चिम बंगाल की आरामबाग संसदीय सीट से 5 लाख 92 हजार 502 मतों से जीत हासिल की थी.