Jeevan Jyot KAur, AAP
Jeevan Jyot KAur, AAP
पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत का परचम लहराया है. इस चुनाव में अमृतसर ईस्ट सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही थी. यहां से कांग्रेस से नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया चुनावी मैदान में थे. राजनीतिक पंडित इस चुनाव में सिद्धू और मजीठिया में कड़ी टक्कर मान रहे थे. लेकिन जब नतीजे आए तो सब हैरान रह गए. इस सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी जीवन ज्योत कौर ने चुनाव जीता.
गरीबों के लिए किया काम
जीवन ज्योत कौर की बात करें तो वो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उन्हें 'पैडवुमन ऑफ पंजाब' के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में और महिला कैदियों को सैनिटरी पैड प्रदान किए और प्लास्टिक पैड के उपयोग के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया. वो महिलाओं को दोबारा इस्तेमाल किए जा सकने वाले सैनिटरी पैड मुफ्त में उपलब्ध कराती है. इसके अलावा जीन ज्योत She Hemkunt Education(SHE) सोसायटी की संस्थापक भी हैं. उनकी अपनी संस्था के जरिए गरीब लोगों के कल्याण के लिए भी काम किए हैं.
कौन-कौन था चुनावी मैदान में
अमृतसर ईस्ट सीट पर जीवन ज्योत कौर एकलौती महिला उम्मीदवार थीं. इस सीट पर उनके सामने कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया थे, इन्हीं दोनों के बीच असली लड़ाई मानी जा रही थी. बीजेपी ने जगमोहन सिंह राजू को चुनावी मैदान में उतारा था.
( दिल्ली से आदित्य बिड़वई की रिपोर्ट)