उत्तराखंड और गोवा में एक ही चरण में संपूर्ण मतदान के बाद सियासी दलों का फोकस अब यूपी, पंजाब और मणिपुर पर आकर टिक गया है. आपको बता दें कि 20 फरवरी को यूपी और पंजाब में मतदान होने हैं, वहीं 28 फरवरी को मणिपुर में मतदान का पहला दौर होगा. इसके लिए दिग्गजों ने पसीना बहाना शुरू कर दिया है. अमित शाह, योगी, राहुल, प्रियंका, चन्नी, केजरीवाल सभी आज प्रचार में जुटे हुए हैं. आपको दिखाते हैं आज के चुनाव प्रचार का हाल.
Today was the day in the name of rallies and roadshows in the election environment. Political parties were busy campaigning for the third phase of polling in UP today. In Punjab also all the political parties are pushing. Watch the video to know more.