पंजाब की कमान संभालने जा रहे भगवंत मान आज दिल्ली पहुंचे. संसद पहुंचकर भगवंत मान ने लोकसभा की सदस्यता छोड़ दी. शपथ के दो दिन पहले मान आज आखिर बार लोकसभा पहुंचे और स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया. आम आदमी की तरफ से भगवंत मान संगरूर से दो बार संसद पहुंचे हैं और अब वो पंजाब के सीएम पद की गद्दी संभालने जा रहे हैं. मान का शपथ ग्रहण समारोह भगत सिंह के गांव में होगा. इस मेगा इवेंट के लिए उन्होंने वीडियो जारी कर पंजाब की जनता को न्योता दिया. देखें वीडियो.
Punjab CM-designate Bhagwant Mann resign the membership of the Lok Sabha.Two days before the oath, Mann reached the Lok Sabha for the last time today and submitted his resignation to the Speaker. Mann's swearing-in ceremony will be held in Bhagat Singh's village. Watch the video to know more.