scorecardresearch

UP Chunav Results 2022: यूपी में भगवा लहर, गाजियाबाद से गोरखपुर तक जश्न

UP Chunav Results 2022: ये उम्मीद तो सबको थी कि होली से पहले यूपी में भगवा रंग जमेगा, लेकिन इस भगवा में बाकी पार्टियों का रंग इस कदर फीका पड़ जाएगा किसी ने सोचा नहीं था. यूपी की जनता ने चुनावों में योगी मोदी को सर माथे पर बैठा लिया..यूपी में मोदी का करिश्मा भी चला और योगी का चेहरा चला. बीजेपी के सत्ता में दोबारा वापसी के साथ ही इतिहास रच गया है. तमाम मिथक तोड़ कर योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्यमंत्री पांच साल चली भाजपा की सरकार की वापसी कराने में सफल हुए हैं. यूपी में कोई भी सीएम आजादी के बाद से पांच साल का कार्यकाल समाप्त कर लगातार दूसरी बार सत्ता के सिंहासन पर काबिज नहीं हो सका है....लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ऐसा करने वाले सूबे के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं. देखें ये खास रिपोर्ट.

Yogi Adityanath has succeeded in getting the BJP government back for five years as chief minister. No CM in UP has been able to occupy the throne of power for the second time in a row after ending the five-year term since independence. But CM Yogi Adityanath has become the first Chief Minister of the state to do so. Watch this special report.