scorecardresearch

UP Chunav Results 2022: Yogi-Modi के नेतृत्व ने यूपी में दोबारा कैसे लिखी ऐतिहासिक जीत की स्क्रिप्ट, समझें

Uttar Pradesh Chunav Results 2022 Updates: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना के बीच अब तस्वीर साफ है कि यूपी में बीजेपी एक बार फिर पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी चार पर आगे है. यूपी जैसे निर्णायक राज्य में बीजेपी की सत्ता में जोरदार और शानदार वापसी हो रही है. योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो लगातार दोबारा प्रदेश की कुर्सी संभालेंगे. इस रिपोर्ट में समझें बीजेपी ने कैसे लिखी यूपी में ऐतिहासिक जीत की स्क्रिप्ट.

BJP is set to script history in Uttar Pradesh politics by a historic win in the second consecutive term. In this video, we try to decode the mystery of BJP's big win in UP.