उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी तक से खास बातचीत में कई अहम सवालों का जवाब दिया. यूपी चुनाव के पहले दो फेज में बीजेपी कितनी सीटें जीत सकती है? इस सवाल पर सीएम योगी ने कहा, ''मेरा अनुमान है कि पहले दो फेज की 113 सीटों में से 85-90 सीटें बीजेपी जीतेगी.'' सीएम योगी ने कहा कि ये चुनाव 80 बनाम 20 का हो चुका है. जो गुंडों का समर्थन करते हैं वो 20 में जाएंगे और जो दंगा मुक्त भय मुक्त वातावरण चाहते थे वो 80 में आएंगे.
In an exclusive interview with India Today, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, who is campaigning in Jhansi, said that the BJP will win 300 seats in the Assembly elections. The third phase of UP elections will be held on February 20. He said that BJP stands with truth and if someone will violate, it we will take action against them.