scorecardresearch

एग्जिट पोल का दावा! हिमाचल में कांग्रेस-बीजेपी में कांटे की टक्कर, जानिए किस तरफ पलटेगा पासा

हिमाचल के एग्जिट पोल के आंकड़े हिमाचल में बीजेपी सरकार की सत्ता में वापसी से इनकार नहीं कर रहे पर राह आसान नहीं है. हमारे एग्जिट पोल के मुताबिक यहां मुकाबला कांटे का है. बीजेपी और कांग्रेस में मामूली सीटों का ही अंतर दिख रहा है. बीजेपी को 24-34 सीटें मिल सकती है तो कांग्रेस को 30-40 सीटे मिल सकती हैं. जबकि बहुतम के लिए किसी भी पार्टी को 35 सीटों की जरूरत होगी. यानि अगर नतीजों में एग्जिट पोल के आंकड़ों से थोड़ा भी हेरफेर हुआ तो सत्ता किसके हाथ आएगी कहा नहीं जा सकता. हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी भी अपनी मौजदूगी दर्ज कराती दिख रही है. हमारे एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को भी 4 से 8 सीटे मिलती नजर आ रही हैं. यानी अगर बीजेपी और कांग्रेस दोनों बहुमत के आंकड़े से चूके तो आम आदमी पार्टी किंग मेकर की भूमिका में आ सकती है.

Himachal's exit poll figures are not denying the BJP government's return to power in Himachal, but the path is not easy. According to our exit polls, the contest here is close. The difference between BJP and Congress is visible only in minor seats. BJP can get 24-34 seats and Congress can get 30-40 seats. While any party will need 35 seats for the majority. That is, if there is even a slight manipulation of the exit poll figures in the results, then it cannot be said in whose hands the power will come. The Aam Aadmi Party is also making its presence felt in Himachal Pradesh. In our exit poll, Aam Aadmi Party is also getting 4 to 8 seats. That is, if both BJP and Congress miss the majority figure, then Aam Aadmi Party can come in the role of king maker.