गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में सबकी नजरें करजण सीट पर टिकी हैं. यहां की खास बात ये है कि हर 5 साल में यहां पार्टी बदल जाती है. साल 1998 में यहां कांग्रेस विधायक ने बाजी मारी थी लेकिन फिर 2002 में BJP ने इस सीट पर क़ब्ज़ा कर लिया. जबकि 2007 में कांग्रेस के हाथ करजण की सत्ता लगी.
As Gujarat assembly elections are underway, all eyes are on Karjan Assembly Seat. Watch this video to know what is so unique about this seat.