scorecardresearch

Gujarat Election 2022 Phase 2: इस बार चुनाव से कितनी उम्मीद? देखें क्या बोलीं Alpesh Thakor की पत्नी

गुजरात में आज दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. 14 जिलों की 93 सीटों पर सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है. दूसरे चरण में 61 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. 2017 में गुजरात में आंदोलन का चेहरा रहे अल्पेश ठाकोर भी इस बार चुनावी मैदान में हैं. अल्पेश की पत्नी किरण ठाकोर का मानना है कि जनता इस बार बड़े मतों से अल्पेश को जिताकर विधानसभा भेजने वाली है. देखें खास मुलाकात.

As polling for the second phase of Gujarat assembly elections is underway across 93 seats of 14 districts, we spoke with Alpesh Thakor's wife Kiran. See what she said.