चुनावी मौसम चल रहा है. गुजरात और दिल्ली में फ़ुल चुनावी मूड है. गुजरात में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जिसके लिए 1 तारीख़ को पहले चरण के लिए मतदान होगा. इसी चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत दूसरे दलों ने अपनी पूरी ताक़त झोंकी हुई है. आज प्रधानमंत्री मोदी ने कच्छ समेत कई जगहों पर रैलियां कीं, तो दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल भी राज्य के दौरे पर हैं. यहां केजरीवाल ने सूरत में कारोबियों से बात की. वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अहमदाबाद में चुनाव प्रचार किया. देखें वोट फोर गुड.
Assembly elections are in Gujarat, for which voting will be held for the first phase on the 1st. Today Prime Minister Modi held rallies in many places including Kutch. Watch the video to know more.