scorecardresearch

मलदहिया से मंदिर तक मोदी का मेगा रोड शो, सड़कों पर उतरा जनसैलाब

वाराणसी के दो दिन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का पहला दिन, रोड शो के नाम रहा, जिसमें मलदहिया से लेकर गदौलिया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक गया. इस रोड शो में लोगों को हुजुम देखने लायक था, सड़क के दोनों और लोग खड़े थे, छतों से महिलाएं फूल बरसा रही थीं, रोड शो को मलदहिया और मैदागिन होते हुए गदौलिया तक जाना था, ये फासला आमतौर पर 30 मिनट का है, लेकिन पीएम के रोडशो को वहां तक पहुंचने में घंटों लग गए. मंदिर पहुंच कर पीएम ने बाबा विश्वनाथ की पूजा की.

The first day of Prime Minister Narendra Modi's two-day program of Varanasi was named after the road show, in which Maldahiya to Gadauliya went to Kashi Vishwanath Corridor. In this road show, people were able to see the crowd, people were standing on both sides of the road, women were showering flowers from the roofs, the road show was to go through Maldahiya to Gadouliya.