scorecardresearch

एन बीरेन सिंह होंगे मणिपुर के सीएम, बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला

बीजेपी ने मणिपुर प्रदेश के लिए सीएम के नाम की घोषणा कर दी है. अब एन बीरेन सिंह मणिपुर के सीएम होंगे. अब तक इस पद को लेकर सस्पेंस बरकरार था. अब एन बीरेन सिंह के नाम पर फाइनल मोहर लग चुकी है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया है. जहां पर बीरेन सिंह को जिम्मेदारी दी गई है. बीरेन सिंह दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. मणिपुर ने बीजेपी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है.

BJP has announced the name of CM for Manipur state. Now N Biren Singh will be the CM of Manipur. Till now the suspense regarding this post was intact. Now the final stamp has been put in the name of N Biren Singh. This decision has been taken in the BJP Legislature Party meeting. Where Biren Singh has been given the responsibility. Biren Singh will take oath as CM for the second time. BJP has formed a government of absolute majority in Manipur.