वाराणसी में पीएम मोदी कई अलग-अलग रंग में नजर आए. पीएम मोदी कभी विश्वानथ मंदिर में डमरू बजाते तो कभी अस्सी इलाके के मशहूर चाय़ वाले की दुकान पर चाय पर चर्चा करते दिखे. कल रात उन्होंने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया. जहां प्रधानमंत्री मोदी उस लाउंज में जा पहुंचे, जिसका उद्घाटन उन्होंने एक साल पहले वर्चुअल किया था, लेकिन उसे करीब से नहीं देखा था, कि लॉन्ज भीतर से दिखता कैसा है, और वहां मुसाफिरों के लिए कैसी व्यवस्था है.
PM modi, varanasi cantt, railway station, Kashi Vishwanath Temple, Narendra Modi