scorecardresearch

UP Assembly elections 2022: यूपी में पांचवें चरण के रण की तैयारी, 27 फरवरी को 61 सीटों पर होगी वोटिंग

यूपी चुनाव में अब पांचवें दौर का प्रचार भी थम चुका है. 27 फ़रवरी को अवध, पूर्वांचल और बुंदेलखंड क्षेत्र की कुल 61 सीटों पर मतदान होना है. वैसे तो चुनाव जैसे-जैसे अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है यूपी में सियासी जंग उतनी ही तेज़ होती जा रही है. लेकिन पांचवें चरण से पहले, यूक्रेन के आसमान में छिड़ी जंग अब यूपी की सियासी ज़मीन पर भी उतर आई है. रूस-यूक्रेन युद्ध के बहाने यूपी में विरोधियों पर सियासी हमले तेज़ हो रहे हैं. वो भी ऐसे समय में जब देश की सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए हर संभव कोशिश में लगी है. यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए आज रात से ही भारत के विशेष विमान उड़ान भरने लगेंगे. सूत्रों के हवाले से ख़बर ये भी आ रही है कि भारत सरकार इस ऑपरेशन का पूरा खर्च उठाएगी. ऐसे में ये सवाल उठना लाज़मी है कि क्या इतने संवेदनशील मुद्दे पर सियासत होनी चाहिए?

Now the campaigning for the fifth round in the UP elections has also ended. A total of 61 seats in Awadh, Purvanchal and Bundelkhand regions will go to polls on February 27. By the way, as the election is progressing towards its last phase, the political battle in UP is getting faster. But before the fifth phase, the war that broke out in the skies of Ukraine has now landed on the political ground of UP as well. Political attacks on opponents are intensifying in UP on the pretext of Russia-Ukraine war. That too at a time when the government of the country is making every effort to rescue the Indians trapped in Ukraine. India's special aircraft will start flying from tonight to rescue the people trapped in Ukraine. The news is also coming from quoting sources that the Government of India will bear the full cost of this operation. In such a situation, the question is bound to arise that should there be politics on such a sensitive issue?