Punjab Chunav Results 2022 Updates: पंजाब समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है. पंजाब में मतगणना के रुझानों में आम आदमी पार्टी बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही है. दिल्ली से पंजाब तक, आम आदमी पार्टी के दफ्तर में जश्न शुरू हो चुका है. पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने जनता को संबोधित करते हुए पूरी पंजाब की जनता को धन्यवाद कहा और बोले आज के बाद से पंजाब उड़ता पंजाब नहीं उठता पंजाब और खुशहाल पंजाब के नाम से जाना जाएगा. देखें और क्या बोले आप नेता.
As Aam Aadmi Party looks to get a big win in the Punjab assembly polls, Raghav Chadha addressed the public and thanked them for their support. Watch this video.