scorecardresearch

Ram Navami: राम के नाम पर सत्ता और विपक्ष में क्यों छिड़ा संग्राम ? देखिए रिपोर्ट

आज पूरे देश में प्रभुराम के जन्मोत्सव श्रीरामनवमी को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है और आज ही देश के पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर भी थम गया. 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. लिहाजा सियासी दलों ने इसके लिए पूरा जोर लगा दिया. लेेकिन रामनवमी को लेकर सियासत भी जमकर हुई. जहां प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के दौरान असम में अपना चुनावी भाषण रोक कर प्रभुराम के नाम का जयघोष किया. तो वहीं सिलचर में ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि रामनवमी के मौके पर बीजेपी दंगा करवा सकती है विपक्षी दलों का तो आरोप ये भी है कि बीजेपी की रामभक्ति सिर्फ चुनावी हथकंडा है.

In this Video, There was a lot of politics regarding Ram Navami. Where Prime Minister Modi stopped his election speech in Assam during the Surya Tilak of Ramlala in Ayodhya and chanted the name of Prabhuram.