scorecardresearch

Gujarat Election में रोबोट की एंट्री, डोर टू डोर कैंपेन में बीजेपी प्रत्याशी ने रोबोट को उतारा

गुजरात विधानसभा चुनाव में वोटिंग के लिए अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. तमाम पार्टियों और उम्मीदवारों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. प्रचार के अनोखे रंग भी नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में गुजरात के नाडियाड सीट पर अनोखा प्रचार देखने को मिल रहा है.यहां से बीजेपी प्रत्याशी ने एक रोबोट को प्रचार मैदान में उतार दिया है. ये रोबोट घर-घर जाकर नेता जी का प्रचार कर रहा है. वोट मांगता ये रोबोट लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. देखें ये खास रिपोर्ट.

A unique campaign is being seen in Gujarat's Nadiad seat. From here the BJP candidate has fielded a robot. This robot is going door-to-door campaigning for the leader. Watch the Video to Know More.