उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में यादव परिवार के चाचा-भतीजा का जिक्र न हो, ऐसा हो नहीं सकता. पहले भतीजे अखिलेश यादव से अलग हुए शिवपाल यादव एक बार फिर समाजवादी पार्टी के टिकट पर जसवंतनगर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. शिवपाल यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पांच सालों में केवल जनता को निराश किया है.
Shivpal Yadav, who was separated from his nephew Akhilesh Yadav, is once again in the fray from Jaswantnagar assembly seat on Samajwadi Party ticket. Shivpal Yadav while targeting the BJP said that the Bharatiya Janata Party has only disappointed the public in five years.