scorecardresearch

चरणजीत जन्नी या नवजोत सिद्धू, जानें क्या चाहती है पंजाब की जनता?

पंजाब में कांग्रेस की दुविधा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. सूबे में 20 फरवरी को चुनाव है और पार्टी अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं तय कर पाई है. हालांकि रेस में दो ही नाम हैं, पहला मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और दूसरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, नवजोत सिंह सिद्धू, लेकिन सीएम के लिए चेहरा तो एक ही होगा, और यही तय नहीं हो पा रहा. हालत ये है कि पंजाब में कांग्रेस अब साफतौर पर दो धाराओं में बंटती दिख रही है, चन्नी और सिद्धू. आखिर कांग्रेस आलाकमान के सामने वो कौन सी दुविधा है, जो उन्हें फैसला करना से रोक रही है, और सबसे बड़ी बात, पंजाब की जनता किसे चाहती है, चन्नी या सिद्धू.

The dilemma of Congress in Punjab is not taking its name to end. There is an election in the state on February 20 and the party is yet to decide the face of the Chief Minister. Although there are only two names in the race, first the current Chief Minister Charanjit Singh Channi and the second State Congress President, Navjot Singh Sidhu, but the face for the CM will be the same, and this is not being decided. The condition is that the Congress in Punjab is now clearly divided into two streams, Channi and Sidhu. After all, what is the dilemma in front of the Congress high command, which is preventing them from taking a decision, and above all, who do the people of Punjab want, Channi or Sidhu.