scorecardresearch

गोरखपुर से योगी का चुनावी शंखनाद, नामांकन से पहले पूजन और शक्ति प्रदर्शन

यूपी चुनाव में आज का दिन हाई प्रोफाइल नामांकन के नाम रहा. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर से नामांकन दाखिल किया. इस मौके को पार्टी ने एक बार फिर पूरा दम खम दिखाने की कोशिश की. योगी के नामांकन में शामिल होने खुद गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे. सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर सदर से लड़ने का बीजेपी का फैसला यूं ही नहीं है. यूपी की सबसे हॉट सीट बन चुकी गोरखपुर सदर सीट पर योगी के लड़ने के कई मायने हैं. गोरखपुर से लड़ते हुए योगी गोरखपुर-बस्ती मंडल की 41 सीटों पर सीधी नजर रखेंगे.

Today was the day in the name of high profile nominations in the UP elections. Today Chief Minister Yogi Adityanath filed nomination from Gorakhpur Sadar. The party once again tried to show full strength on this occasion. Home Minister Amit Shah himself reached to attend Yogi's nomination. BJP's decision to fight CM Yogi Adityanath from Gorakhpur Sadar is not just that. Yogi's fight on Gorakhpur Sadar seat, which has become the hottest seat of UP, has many meanings. Fighting from Gorakhpur, Yogi will keep a direct eye on 41 seats of Gorakhpur-Basti division.