scorecardresearch
मनोरंजन

Actress Parno Mitra: कौन हैं एक्ट्रेस पार्नो मित्रा? जो BJP छोड़कर TMC में हुईं शामिल

Actress Parno Mitra (Photo: Instagram/parnomittra)
1/6

बंगाली फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस पार्नो मित्रा विधानसभा चुनाव से पहले सियासत में एक्टिव हो गई हैं. एक्ट्रेस ने आज तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है. पार्नो बीजेपी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि उनको हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब एक्ट्रेस टीएमसी में शामिल हो गई हैं

Actress Parno Mitra (Photo: Instagram/parnomittra)
2/6

एक्ट्रेस पार्नो मित्रा ने साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी के साथ सियासी पारी की शुरुआत की थी. बीजेपी ने एक्ट्रेस को साल 2021 विधानसभा चुनाव में बारानगर सीट से उम्मीदवार बनाया था. लेकिन एक्ट्रेस को हार का सामना करना पड़ा था.

Actress Parno Mitra (Photo: Instagram/parnomittra)
3/6

साल 2021 में बारानगर सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार तापस रॉय ने एक्ट्रेस पार्नो को हराया था. अब विधानसभा चुनाव से पहले एक्ट्रेस ने बीजपी छोड़कर टीएमसी का दामन थाम लिया है. 

Actress Parno Mitra (Photo: Instagram/parnomittra)
4/6

पार्नो मित्रा का जन्म 31 अक्टूबर 1985 को कोलकाता में हुआ था. पार्नो के पिता अरुणाचल प्रदेश में काम करते थे. उनका बचपन का ज्यादातर वक्त अरुणाचल प्रदेश में ही बीता. पार्नो ने दार्जिलिंग के कुर्सेओंग के डॉ हिल स्कूल और कोलकाता के प्रैट मेमोरियल स्कूल पढ़ाई की है.

Actress Parno Mitra (Photo: Instagram/parnomittra)
5/6

पार्नो ने साल 2007 में टीवी सीरियल खेला से एक्टिंग की शुरुआत की. इसमें पार्नो ने इंदिरा का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने 'मोहना' में भी अहम भूमिका निभाई. इसके लिए पार्नो को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.

Actress Parno Mitra (Photo: Instagram/parnomittra)
6/6

पार्नो ने साल 2011 में फिल्म 'रंजना अमी आर आश्बोना' से फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसे सर्वश्रेष्ठ बंगाली फिल्म, विशेष जूरी पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ संगीत के लिए 3 राष्ट्रीय पुरस्कार मिले.