scorecardresearch
मनोरंजन

Bigg Boss 19: पहली बार फरहाना पर फूटा GK का गुस्सा, बोले- मैं हूं TV का सुपरस्टार...तू जानी जाएगी...

Bigg Boss 19
1/5

Bigg Boss 19 में इन दिनों जमकर ड्रामा हो रहा है. आने वाले एपिसोड में टीवी एक्टर गौरव खन्ना और कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट के बीच जबरदस्त झड़प देखने को मिली. शो में पहली बार गौरव का सब्र टूटता हुआ दिखाई देगा और पहली बार वो अपनी भड़ास निकालते भी दिखेंगे.

Bigg Boss 19
2/5

मामला तब शुरू हुआ जब घर की सदस्य नीलम और तान्या गौरव को बार-बार छेड़ने लगीं. शुरुआत में गौरव ने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन जब फरहाना बीच में आकर तंज कसने लगीं, तो गौरव का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने ऊंची आवाज में कहा- “मैं हूं टीवी का सुपरस्टार और यहां का भी.”

Bigg Boss 19
3/5

इस पर फरहाना ने पलटकर कहा- “कौन हो आप?” जवाब में गौरव गरज उठे- “तू जानी जाएगी कि तू मेरे वाले सीजन में आई थी.” इस तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Bigg Boss 19
4/5

फैंस के बीच गौरव का यह रूप चर्चा का विषय बन गया है. कुछ लोगों ने उन्हें “ओरिजिनल हीरो” बताया, तो कुछ ने फरहाना के आत्मविश्वास की तारीफ की. ट्विटर (X) पर एक यूजर ने लिखा- “गौरव ने बता दिया कि वो अब गेम में पूरे रंग में हैं.” वहीं दूसरे ने कहा- “फरहाना ही असली गेम चेंजर हैं.”

Bigg Boss 19
5/5

शो के एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह झगड़ा Bigg Boss 19 में गौरव की “कमबैक मूड” की शुरुआत हो सकता है. पिछले कुछ हफ्तों से वह शांत नजर आ रहे थे, लेकिन अब लगता है कि उन्होंने अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी से बाकी कंटेस्टेंट्स को टक्कर देने का मन बना लिया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस टकराव के बाद घर का माहौल कैसा मोड़ लेता है.