scorecardresearch
मनोरंजन

Year Ender 2025: आहान, आर्यन.... जानें 2025 में किस नेपो किड्स का चला बॉलीवुड पर जादू

इस लाल नेपो किड्स की कई सारी फिल्में और वेव सीरीज आईं.
1/8

इस लाल नेपो किड्स की कई सारी फिल्में और वेव सीरीज आईं. कुछ फिल्मों में एक्टर खुद नजर आएं तो कुछ में स्टारकिड्स ने कैमरे के पीछे से अपना कमाल दिखाया. वहीं कुछ स्टार किड्स की कैमिस्ट्री इतनी हीट हुई कि फैंस के दिलों पर जिंदगी भर के लिए एक्टर्स की एक अलग छाप छूट गई. आइए साल के जाते-जाते अंत में स्टारकड्स की तमाम फिल्मों पर एक नजर डालते हैं.

आर्यन खान 
2/8

आर्यन खान 
शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान ने 2025 में बतौर एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर के रूप में डेब्यू किया और कैमरे के पीछे से कमाल कर दिखाया. उनकी सीरीज का नाम था 'The Bads of Bollywood' जो Netflix पर रिलीज की गई थी. फिल्म ने GenZ के बाच काफी चर्चा बटोरी. फिल्म के क्लिप्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. 

अहान पांडे
3/8

अहान पांडे ने रोमांटिक हीरो के तौर पर बॉलीवुड में एंट्री मारी
अनन्या पांडे के चचेरे भाई और चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' से बॉलीवुड में अपना कदम रखा. यह उनकी पहली फिल्म थी जो कि 18 जुलाई को थिएटर में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 570 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म में अहान और अनीत की केमिस्ट्री और म्यूजिक को लेकर चर्चा ज्यादा रही, खासकर युवाओं के बीच.

राशा थडानी
4/8

राशा थडानी
राशा थडानी रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अभिषेक कपूर की पीरियड ड्रामा फिल्म 'आजाद' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हुई थी. कम उम्र में ही पीरियड फिल्म से डेब्यू करना और एक गंभीर किरदार निभाना राशा के करियर का अलग पहलू रहा. वहीं राशा के फिल्म के गाने और उनके डांस मुव्स ने सोशल मीडिया पर खूब तारीफ बटोरी है.  

अमान देवगन
5/8

अमान देवगन
अजय देवगन के भांजे अमान देवगन ने भी आजाद से ही बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था. फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. वहीं एक्टर्स की एक्टिंग को भी लोगों का ज्यादा रुझान नहीं मिला है. 

शनाया कपूर
6/8

शनाया कपूर
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने विक्रांत मैसी के साथ फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' से अपना फिल्मी डेब्यू किया था. फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म को कुछ फैंस का कुछ खास सपोर्ट नहीं मिला और फिल्म 7 दिनों में लगभग 1.5 करोड़ रुपए की कमाई पर आकर सिमट गई.

इब्राहिम अली खान
7/8

इब्राहिम अली खान
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने 'नादानियां' से थिएटर्स में एंट्री मारी थी. इब्राहिम की स्क्रीन प्रेजेंस और लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर ज्यादा चर्चा रही. इस फिल्म को भी फैंस का कुछ खास सपोर्ट नहीं मिला. 

सारा अर्जुन
8/8

सारा अर्जुन
चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में पहचान बना चुकी सारा अर्जुन ने फिल्म 'धुरंधर' से लीड रोल में डेब्यू किया. मेकर्स के अनुसार फिल्म सफल रही है. बहुत कम उम्र में लीड रोल और प्रोजेक्ट का सफल रहना सारा के करियर के लिए अच्छा माना जा रहा है. फिल्म ने अब तक लगभग 850 सौ करोड़ रुपयों का आंकड़ा पार कर लिया है.