scorecardresearch
मनोरंजन

Dhurandhar Box Office Collection Day 3: तीन दिन में 'धुरंधर' की कमाई हुई धुआंधार, रणवीर सिंह की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमा डाले 160 करोड़

Dhurandhar
1/5

रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त की फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) ने ओपनिंग वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. 'उरी' फेम डायरेक्टर आदित्य धर की इस हाई-ऑक्टेन फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में 160.15 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है.

Dhurandhar
2/5

पहले दिन से तीसरे दिन तक कमाई में जबरदस्त उछाल

फिल्म ने शुक्रवार को 28.60 करोड़ की मजबूत ओपनिंग ली थी. शनिवार को वर्ड ऑफ माउथ और पॉजिटिव रिव्यू के दम पर कमाई बढ़कर 33.10 करोड़ पहुंच गई. असली धमाका रविवार को हुआ, जब फैमिली और यूथ ऑडियंस बड़ी संख्या में थिएटर पहुंचे और फिल्म ने 44.80 करोड़ की बंपर कमाई की. भारत में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 106.50 करोड़ और ग्रॉस कलेक्शन 125.67 करोड़ तक पहुंच चुका है. ओवरसीज में भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है और पहले तीन दिनों में 34.48 करोड़ की कमाई कर ली है. इसे मिलाकर फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 160.15 करोड़ हो गया है.

dhurandhar
3/5

5,000 स्क्रीन्स पर रिलीज और तगड़ी स्टारकास्ट का फायदा
रणवीर सिंह के साथ आर.माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन, राकेश बेदी और अर्जुन रामपाल की दमदार स्टारकास्ट फिल्म की सबसे बड़ी USP मानी जा रही है. एक्शन और इमोशन का तगड़ा मिक्सचर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.

Dhurandhar
4/5

फिल्म के शुरू होते ही कहानी सीधे कंधार विमान अपहरण की घटना पर पहुंचती है. इसके बाद संसद हमले का जिक्र और फिर पाकिस्तान भेजे गए एक अंडरकवर मिशन की रोमांचक कहानी फिल्म को और ग्रिपिंग बनाती है. रणवीर सिंह कराची के कुख्यात लियारी टाउन में घुसकर रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) का भरोसा जीतने के मिशन पर जाते हैं और यही से फिल्म का रोमांच चरम पर पहुंचता है.

Dhurandhar
5/5

फिल्म का बजट करीब 280 करोड़ बताया जा रहा है, जिसके मुकाबले सिर्फ तीन दिनों में 160 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन बेहतरीन शुरुआत मानी जा रही है. क्रिटिक्स और दर्शकों के मुताबिक यह रणवीर सिंह के करियर की सबसे पावरफुल परफॉर्मेंसेज में से एक है. माना जा रहा है कि अगर वीकडेज में पकड़ मजबूत रही, तो फिल्म पहले हफ्ते में ही 250 करोड़ वर्ल्डवाइड का आंकड़ा पार कर सकती है. धुरंधर के धमाकेदार वीकेंड ने बॉक्स ऑफिस को नए साल से पहले ही बड़ा बूस्ट दे दिया है.