scorecardresearch
मनोरंजन

ये है इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म, कमाया बजट से 150 गुना मुनाफा, कांतारा-सैयारा रह गई पीछे

Laalo Krishna Sada Sahaayate
1/5

1975 में जब शोले रिलीज हुई थी, तो उसने पूरे देश में सनसनी मचा दी थी. देशभर के 50 से ज्यादा शहरों में हाउसफुल शो और ताबड़तोड़ कमाई के साथ ये भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट बन गई थी. लेकिन उसी साल एक छोटे बजट की फिल्म जय संतोषी मां ने रिकॉर्ड 100 गुना प्रॉफिट कमाकर इतिहास रच दिया था. अब 50 साल बाद वो रिकॉर्ड तोड़ा है किसी बॉलीवुड या पैन-इंडिया फिल्म ने नहीं, बल्कि एक लो बजट की गुजराती फिल्म ने.

Laalo Krishna Sada Sahaayate
2/5

50 लाख में बनी फिल्म ने कमाए 75 करोड़
अक्टूबर में रिलीज हुई गुजराती फिल्म लालो: कृष्ण सदा सहायते ने इस साल के बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा धमाका किया है. मात्र 50 लाख के छोटे से बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक 75 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली है. यानी 150 गुना रिटर्न, जिससे यह 2025 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. इस मामले में यह कांतारा: चैप्टर वन, छावा और सैयारा जैसी बड़े स्टारकास्ट वाली फिल्मों को भी आसानी से पीछे छोड़ चुकी है.

Laalo Krishna Sada Sahaayate
3/5

बड़ी फिल्मों की कमाई पर भी भारी 'लालो'
कांतारा: चैप्टर वन जहां 125 करोड़ के बजट पर 850 करोड़ कमाकर लगभग 7 गुना मुनाफे तक पहुंची, वहीं छावा ने 90 करोड़ के बजट पर 808 करोड़ कमाए. सैयारा ने भी 45 करोड़ के बजट पर 13 गुना प्रॉफिट कमाया. लेकिन इन सभी फिल्मों के मुकाबले लालो का रिटर्न 150 गुना है.

Laalo Krishna Sada Sahaayate
4/5

अंकित साखिया निर्देशित ये फिल्म एक रिक्शा चालक की कहानी है, जो एक फार्महाउस में फंस जाता है और अपने अतीत के डर, पाप और दर्द का सामना करता है. इसी दौरान उसे भगवान कृष्ण के दिव्य दर्शनों का अनुभव होता है. सिर्फ तीन हफ्तों में यह गुजराती सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.

Laalo Krishna Sada Sahaayate
5/5

फिल्म में रीवा रच्छ, श्रुहद गोस्वामी, करण जोशी और मिष्टी कडेचा जैसे कलाकार हैं. इसे मानवसी पारिख, पार्थिव गोहिल, मैनिफेस्ट फिल्म्स, जय व्यास प्रोडक्शंस और अजय बलवंत पडियारिया ने मिलकर बनाया है. 26 नवंबर तक, रिलीज के छह हफ्ते बाद भी फिल्म की कमाई थमी नहीं है.