scorecardresearch
मनोरंजन

इस साल रिलीज होंगे इन सुपरहिट वेब सीरीज के सीक्वल, धमाकेदार मनोरंजन में नहीं होगी कोई कमी

most awaited web series
1/7

2022 में एक से बढ़कर एक वेब सीरीज रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. अब नए साल 2023 को एक महीना पूरा हो चुका है और इस साल कई वेब सीरीज के सीक्वल ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार हैं. आइए जानते हैं उन सीरीज की लिस्ट जिसका दर्शकों को बेसब्री से इतंजार है.

Asur
2/7

असुर 2

असुर का पहला सीजन सस्पेंस और थ्रिलर से भरा हुआ था. इस सीरीज को रिलीज हुए एक साल बीत चुके हैं और लोग इस वेब सीरीज के अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक असुर का पार्ट-2 2023 में लॉन्च होगा.

फैमिली मैन
3/7

फैमिली मैन
फैमिली मैन की सीरीज फैंस को खूब पसंद आई थी अब 2023 में फैमिली मैन सीजन 3 भी आने की पूरी उम्मीद है. मनोज वाजपेयी की ये सीरीज आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे.

ये काली काली आंखें
4/7

ये काली काली आंखें

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज ये काली काली आंखें का दूसरा सीजन इसी साल रिलीज होगा. इसका पहला सीजन काफी पसंद किया गया था और अभी भी यह नेटफ्लिक्स के भारत में टॉप 10 शोज में शामिल है.

मिर्जापुर 3
5/7

मिर्जापुर 3

पंकज त्रिपाठी, अली फजल और श्वेता त्रिपाठी स्टारर इस वेब सीरीज का तीसरा भाग भी 2023 में दर्शकों का मनोरंजन कर सकता है. 'मिर्जापुर' की कहानी में आगे क्या होने वाला है ये हर कोई जानना चाहता है.

पंचायत 3
6/7

पंचायत 3
इस वेब सीरीज में जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर से जैसे कलाकार थे. रिलीज होने के बाद इस सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. 2023 में 'पंचायत' का तीसरा सीजन आने की पूरी उम्मीद है. 

‘स्कैम 2003’
7/7

‘स्कैम 2003’

निर्देशक हंसल मेहता की कामयाब सीरीज ‘स्कैम 1992’ की अगली कड़ी ‘स्कैम 2003’ इसी साल आएगी. ‘स्कैम 2003’ महाराष्ट्र के चर्चित स्टांप घोटाले पर आधारित है और ये सीरीज पत्रकार संजय सिंह की किताब ‘रिपोर्टर की डायरी’ में दर्ज किस्सों के हिसाब से बन रही है.