scorecardresearch
मनोरंजन

MX Player पर देख सकते हैं ये 5 शॉर्ट फिल्में, मुफ्त में मिलेगा एंटरटेनमेंट का मजा

MX Player
1/6

ओटीटी प्लेटफॉर्म की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन के लिए आपको एक तय कीमत चुकानी पड़ती है तो वहीं कुछ प्लेटफॉर्म ऐसे भी हैं जो मुफ्त में दर्शकों को अच्छा-अच्छा कंटेंट देते हैं. एमएक्स प्लेयर (MX Player) भी ऐसा ही ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जहां आप बिना पैसा खर्च किए फ्री में अपने मनपसंद की फिल्में और सीरीज देख सकते हैं.

थेरेपिस्ट
2/6

थेरेपिस्ट- 14 मिनट की ये थ्रिलर, क्राइम देखकर आपको खूब मजा आ जाएगा. रिद्धि डोंगरा, जतिन अहूजा और समीर अरोड़ा इसमें अहम भूमिकाओं में हैं. थेरेपिस्ट तीन मर्दों की कहानी है जो रेप करना ट्रैफिक सिंग्नल तोड़ने जितना आसान समझते हैं.

ग्राहक
3/6

ग्राहक-18 मिनट की ये फिल्म एक वेश्या के बारे में है जो हमेशा एक वेश्यालय में कैद रहती है और कभी बाहरी दुनिया नहीं देखती.

द्रोणाचार्य
4/6

द्रोणाचार्य- 26 मिनट की ये शॉर्ट फिल्म आप MX Player पर मुफ्त में देख सकते हैं. द्रोणाचार्य एक ऐसी टीचर की कहानी है जो अपने प्रतिभाशाली शिष्य से नफरत करती है, क्योंकि वह केवल अपनी बेटी को जीवन में आगे बढ़ते हुए देखना चाहती है.

माय हाउस: डोंट कम इन
5/6

माय हाउस: डोंट कम इन- 20 मिनट की ये हॉरर फिल्म MX Player की बेहतरीन शॉर्ट फिल्मों में गिनी जाती है. इसका निर्देशन राम पंडित ने किया है. प्रतिज्ञा सुरेश और पूजा गुप्ता इसमें लीड रोल में हैं.

छुट्टे
6/6

छुट्टे-22 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म में सान्या नाम की रिपोर्टर नौकरी खोने के डर से एक कहानी की तलाश में है, इसी दौरान उसके साथ कुछ ऐसा होता है जिससे वह अपना खोया हुआ आत्मविश्वास वापस पाने में मदद करती है.