scorecardresearch
मनोरंजन

National Army Day: इस आर्मी डे पर देखें ये Bollywood फिल्में, भारतीय सेना के शौर्य और गौरव पर आधारित

Sam Bahadur
1/5

सैम बहादुर 
फिल्म सैम बहादुर, भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है. फिल्म में उनका किरदार अभिनेता,विक्की कौशल ने निभाया है. इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा ​​और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिका में थीं.  सेना में सैम मानेकशॉ ने चार दशकों तक और पांच युद्धों में सर्विस दी. वह फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी थे. मानेकशॉ को प्यार से 'सैम बहादुर' कहा जाता है. उन्होंने ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना को जीत दिलाई, जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश का निर्माण हुआ. 

shershah
2/5

शेरशाह 
यह फिल्म भारतीय सेना के अधिकारी कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान साहस दिखाया था और उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र दिया गया था. फिल्म में बत्रा के निजी और सेना में जीवन के साथ-साथ राष्ट्र के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान को दर्शाया गया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी अभिनीत इस फिल्म ने अपने सशक्त प्रदर्शन और संघर्ष के रियलिस्टिक डिपिक्शन के लिए क्रिटिक्स से तारीफें बटोरी हैं. 

Ghazi atteck
3/5

द ग़ाज़ी अटैक 
द ग़ाज़ी अटैक का निर्देशन संकल्प रेड्डी ने किया है. यह वॉर फिल्म है जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तानी पनडुब्बी ग़ाज़ी के डूबने की ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है. फिल्म में लड़ाई में भारतीय नौसेना की भागीदारी को दर्शाया गया है और इसमें राणा दग्गुबाती और के के मेनन सहित कई बहतरीन अभिनताओं ने अभिनय किया है. 

URI
4/5

उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक 
साल 2019 में आई फिल्म, उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक आदित्य धार के निर्देशन में बनी फिल्म है. फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना जैसे अभिनेता मुख्य भुमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी साल 2016 के उरी अटैक के बाद हुईं घटनाओं के ओत-प्रोत है.

Border
5/5

बॉर्डर 
बॉर्डर फिल्म का निर्देशन वॉर फिल्म्स के लिए जाने जाने वाले जे.पी.दत्ता ने किया था. यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. यह फिल्म भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित है. फिल्म बॉर्डर में सनी देओल ने पंजाब सेना की कंपनी के कमांडर ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी की भूमिका निभाई है. फिल्म में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और पुनीत इस्सर जैसे अभिनेता भी हैं.