scorecardresearch
मनोरंजन

PHOTOS: बेड पर लेटी प्रियंका को पिज्जा खिलाते दिखे निक जोनस, तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस

Priyanka Chopra -Nick Jonas
1/5

गोल्डन ग्लोब्स 2026 में निक जोनस (Nick Jonas) के साथ रेड कार्पेट पर शिरकत करने के बाद अब प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने आफ्टर पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

Priyanka Chopra -Nick Jonas
2/5

सोमवार को प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर गोल्डन ग्लोब्स आफ्टर पार्टी की तस्वीरों का एक कैरोसेल पोस्ट किया. पहली फोटो में वह आइवरी सैटिन कॉर्सेट गाउन में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. दूसरी तस्वीर ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, जिसमें प्रियंका बिस्तर पर लेटी हुई हैं और निक जोनस उन्हें प्यार से पिज्जा खिलाते दिख रहे हैं.

Priyanka Chopra
3/5

इन तस्वीरों में कपल एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पलों का लुत्फ उठाता दिख रहा है. तस्वीरों पर सेलेब्स और फैंस दोनों ने जमकर प्यार लुटाया. दीया मिर्जा ने कमेंट किया, ओह माय गॉडनेस, स्टनिंग. वहीं बिपाशा बसु ने हार्ट-आई इमोजी शेयर किया.

Priyanka Chopra -Nick Jonas
4/5

प्रियंका और निक की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों ने 2018 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और कुछ ही महीनों में शादी कर ली. साल 2022 में कपल ने सरोगेसी के जरिए बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस का स्वागत किया.

Priyanka Chopra
5/5

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी. वह हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर द ब्लफ में दमदार अवतार में दिखाई देंगी, जो 25 फरवरी 2026 को अमेरिका में रिलीज होगी. इसके अलावा वह एसएस राजामौली की फिल्म वाराणसी से भारतीय सिनेमा में वापसी करेंगी, जिसमें महेश बाबू लीड रोल में होंगे और फिल्म 2027 में संक्रांति पर रिलीज होने वाली है.