scorecardresearch
मनोरंजन

Tamannaah Bhatia: एक्ट्रेस, आइकन और स्टार... तमन्ना भाटिया का अब तक का सफर

Tamannaah Bhatia Birthday Special
1/8

Tamannaah Bhatia Birthday Special आज 21 दिसंबर 2025 को फेमस अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. तमन्ना भारतीय सिनेमा की उन सफल अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने बॉलीवुड और साउथ (तेलुगु-तमिल) दोनों इंडस्ट्रीज में अपनी अलग पहचान बनाई है. 

तमन्ना का जन्म 21 दिसंबर 1989 को मुंबई में हुआ था.
2/8

तमन्ना का जन्म 21 दिसंबर 1989 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई में पूरी की और अभिनय में गहरी रुचि होने के कारण 13 साल की उम्र से ही थिएटर ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया.

16 साल की उम्र में 2005 में बॉलीवुड फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' से शुरू हुई
3/8

उनकी फिल्मी यात्रा 16 साल की उम्र में 2005 में बॉलीवुड फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' से शुरू हुई. उस समय वह बहुत छोटी थीं, लेकिन इसी अनुभव ने उनके सपनों की मजबूत नींव रखी. 

तमन्ना ने साउथ इंडस्ट्री का रुख किया
4/8

शुरुआत में बॉलीवुड में ज्यादा पहचान न मिलने के बाद तमन्ना ने साउथ इंडस्ट्री का रुख किया. तेलुगु और तमिल फिल्मों में उन्होंने लगातार काम किया और कुछ ही सालों में खुद को बाकी सफल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल कर लिया. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस, अभिनय और मेहनत को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. 

तमन्ना की करियर में सबसे बड़ा मोड़
5/8

तमन्ना की करियर में सबसे बड़ा मोड़ 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 'बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ आया. इन ऐतिहासिक फिल्मों ने उन्हें पैन-इंडिया स्टार बना दिया और करोड़ों दर्शकों के दिलों में उनकी एक खास जगह बना दी. 

तमन्ना ने ओटीटी और हिंदी-साउथ दोनों मार्केट्स में अपने अभिनय का रंग दिखाया
6/8

इसके बाद तमन्ना ने ओटीटी और हिंदी-साउथ दोनों मार्केट्स में अपने अभिनय का रंग दिखाया है. उन्होंने 'बबली बाउंसर' और 'प्लान ए प्लान बी' जैसी फिल्मों में भी लीडिंग वुमन का दिलचस्प किरदार निभाए. 

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उनकी कामयाबी कम नहीं रही.
7/8

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उनकी कामयाबी कम नहीं रही. 'आखरी सच' जैसी वेब सीरीज में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया और उनके एक्टिंग को बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर (सीरीज) के लिए भी सम्मान मिला. 2025 में तमन्ना ने 'ओडेला 2' जैसी फिल्मों में काम किया, जो हालांकि सिनेमाघरों में ज्यादा सफल नहीं रही, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों ने इसे खूब देखा. बताया जा रहा है कि 2026 में भी तमन्ना कई तरह की बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी, जिनमें अधिक विविध और चुनौतीपूर्ण किरदार शामिल हैं.

तमन्ना आज एक सफल अभिनेत्री हैं
8/8

आज तमन्ना न केवल एक सफल अभिनेत्री हैं, बल्कि फैशन आइकन, एंटरप्रेन्योर और डिजिटल स्टार भी हैं. उनके जन्मदिन पर उनके फैंस उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.