साल 2025 में कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं, जिनसे बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की उम्मीद की जा रही थी. बड़े स्टार्स, नामी डायरेक्टर और भारी-भरकम बजट होने के बावजूद ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लागत तक नहीं निकाल पाईं और फ्लॉप या डिजास्टर साबित हुईं. हैरानी की बात यह रही कि इनमें से कई फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की, फिर भी उन्हें फ्लॉप की कैटेगरी में रखा गया. चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो फिल्में...
1. कूली
पहले नंबर पर नाम आता है रजनीकांत स्टारर कूली का. मेकर्स को इस फिल्म से जबरदस्त उम्मीदें थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 285.01 करोड़ रुपये की कमाई भी की, लेकिन इसका बजट करीब 350 करोड़ रुपये था. इतनी बड़ी लागत के चलते यह फिल्म कमाई के बावजूद फ्लॉप साबित हुई.
2. वॉर 2
वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की वॉर 2 भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. फिल्म ने 236.55 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसका बजट लगभग 325 करोड़ रुपये था. इसलिए इस फिल्म को फ्लॉप की कैटेगरी में रखा गया है.
3. हाउसफुल 5
हाउसफुल फ्रेंचाइजी की यह सीक्वल भी दर्शकों को पूरी तरह नहीं लुभा सकी. हाउसफुल 5 ने 183.38 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसका बजट 250 करोड़ रुपये बताया गया.
4. थम्मा
आयुष्मान खुराना स्टारर इस हॉरर-कॉमेडी से काफी उम्मीदें थीं. फिल्म ने 134.78 करोड़ रुपये का कारोबार किया, लेकिन करीब 140 करोड़ रुपये के बजट के कारण यह भी फ्लॉप की कैटेगरी में गिनी गई.
5. जॉली एलएलबी 3
अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर इस फिल्म ने 117.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म का बजट करीब 120 करोड़ रुपये था, यानी फिल्म बहुत मामूली अंतर से लागत नहीं निकाल पाई और फ्लॉप रही.
6. सिकंदर
सलमान खान की इस एक्शन फिल्म को ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया था. फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये था, जबकि कमाई सिर्फ 110.36 करोड़ रुपये रही. भारी अंतर के चलते इसे डिजास्टर करार दिया गया.
8. गेम चेंजर
राम चरण की इस फिल्म से दर्शकों को धमाके की उम्मीद थी, लेकिन गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल रही. फिल्म ने सिर्फ 131.2 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसका बजट करीब 450 करोड़ रुपये था. इसे साल की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्मों में गिना गया.