
Hum Dil De Chuke Sanam
Hum Dil De Chuke Sanam आज से 26 साल पहले यानी 18 जून 1999 को रिलीज हुई फिल्म हम दिल दे चुके सनम (Hum Dil De Chuke Sanam) ने फैंस के दिलों को छू लिया था. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई और कई रिकॉर्ड भी तोड़े.
'हम दिल दे चुके सनम' को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट मूवी, डायरेक्टर, एक्ट्रेस, प्लेबैक सिंगर (मेल), आर्ट डायरेक्टर, फिल्मिंग, कोरियोग्राफी, बैकग्राउंड स्कोर समेत 9 अवॉर्ड अपने नाम किए थे. हम दिल दे चुके सनम ने 1999 में 20 करोड़ रुपए की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी. यह उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी. आइए जानते हैं इस फिल्म से जुड़े कुछ अनोखे और मज़ेदार तथ्य जो शायद आप न जानते हों.
रेगिस्तान में बिना चप्पल के दौड़ती नजर आई थी ऐश्वर्या
फिल्म के शुरुआती सीन्स में ऐश्वर्या राय बिन जूते के कच्छ के रेगिस्तान में चलती नजर आईं. उस वक्त वहां का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस था. निर्देशक संजय लीला भंसाली ने फिल्म को लेकर उनका समर्पण देखकर उनकी जमकर तारीफ की थी. एक्ट्रेस ने बिना किसी शिकायत के इस सीन को फिल्माया था.
संजय लीला भंसाली ने अपनी ‘नंदिनी’ को ऐसे चुना
‘राजा हिंदुस्तानी’ के एक प्रीमियर पर ऐश्वर्या ने भंसाली से उनके काम ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ की तारीफ की थी. भंसाली ने उस वक्त ही सोच लिया था कि अगर मेरी कोई फिल्म बनेगी तो ऐश्वर्या के साथ. इस तरह ऐश्वर्या को नंदिनी का रोल मिला था.

फिल्म में हंगरी को बताया इटली!
फिल्म के कई सुंदर सीन्स की शूटिंग बुडापेस्ट, हंगरी में हुई लेकिन भंसाली ने सोचा कि हंगरी और बुडापेस्ट के नाम भारतीय दर्शकों को कनेक्ट नहीं करेंगे, इसलिए फिल्म में इन्हें इटली दिखाया गया.
भंसाली और आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने गुजरात के भुज और कच्छ को अच्छी तरह से घूमकर वहां की संस्कृति और जिंदगी के बारे में रिसर्च की. नितिन देसाई की इस मेहनत का नतीजा ये सेट थे, जिन्हें देखकर कनाडा के एक फिल्म निर्माता ने पूछा था कि ये लोकेशन भारत के किस हिस्से की है. जबकि वो सिर्फ फिल्म का सेट था.
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की पहली मुलाकात और प्यार
फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच रोमांस की शुरुआत हुआ, जो इंडियन सिनेमा के सबसे चर्चित लव अफेयर में से एक रहा. ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री का असर रियल लाइफ तक पहुंचा.

दो साल की मेहनत से तैयार हुआ संगीत
संजय लीला भंसाली और इस्माइल दरबार ने इस फिल्म के संगीत पर दो साल काम किया. गीत ‘तड़प तड़प’, ‘चाँद छुपा बादल में’, ‘ढोलितारो’ और ‘निंबोड़ा’ जैसे गाने आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं.‘निंबोड़ा’ गाने की शूटिंग के दौरान सेट पर झूमर गिरने से ऐश्वर्या के पैरों में चोट लग गई थी. इसके बावजूद उन्होंने ‘निंबोड़ा’ गाने पर शानदार डांस किया दिया.
वो 7 दिन’ से प्रेरित थी फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी 1983 की ‘वो 7 दिन’ से प्रेरित थी, जिसमें पति अपनी पत्नी को उसके पूर्व प्रेमी के साथ जोड़ने की कोशिश करता है. संजय लीला भंसाली ने भी फिल्म में समीर के अजीबो-गरीब आकाश की तरफ देखना और पिता से बात करने का अन्दाज अपने बचपन से लिया है. फिल्म के पहले हाफ की शूटिंग गुजरात के भुज, विजय विलास पैलेस (मंडवी) और ऑर्चर्ड पैलेस (गोंडल) में हुई थी. फिल्म का ओरिजिनल टाइटल ‘दिल तो हमने दिया सनम’ था. आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान और उनकी स्टीप मदर हेलेन ने फिल्म में पहली बार मां-बेटे का रोल निभाया.