49 Years Of Mili/Photo: Bombay Basanti
49 Years Of Mili/Photo: Bombay Basanti अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया भादुड़ी (Jaya Bhaduri) की फिल्म मिली (Mili) को रिलीज हुए 49 साल हो गए हैं. यह मूवी 20 जून 1975 को रिलीज हुई थी. मिली का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee) ने किया था.
मिली एसडी बर्मन की आखिरी फिल्म थी. इस फिल्म के बाद वो कोमा में चले गए थे और एक साल बाद उनकी मौत हो गई थी. उनका आखिरी कंपोज किया गाना 'बड़ी सूनी सूनी है' था, जिसे किशोर कुमार ने गाया था.
आइए जानते हैं फिल्म के मेकिंग से जुड़े किस्से
इस फिल्म के निर्माण के दौरान ही एसडी बर्मन का निधन हो गया. इसके बाद आर.डी. बर्मन ने अपने पिता की धुनें सीखीं और गाने रिकॉर्ड करने में मदद की. फिल्म के शुरुआत में उन्हें क्रेडिट दिया गया है.
'बड़ी सूनी सूनी है' गाने को राहुल देव बर्मन ने अपने पिता की गैरमौजूदगी में रिकॉर्ड किया था.
अमिताभ और जया बच्चन ने 1975 में तीन फिल्मों शोले, चुपके-चुपके और मिली में काम किया था.
अभिमान फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक का इस्तेमाल इस फिल्म के कुछ सीन्स में किया गया था.
जया ने अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार फिल्म बंसी बिरजू (1972) की थी और वो फिल्म फ्लॉप थी. उन दिनों अमिताभ नया चेहरा थे और फ्लॉप फिल्में दे रहे थे.
रुबिनी की फिल्मों में एंट्री ऋषिकेष मुखर्जी ने कराई थी. उन्होंने रुबिनी को एक डांस क्लास में देखा और मिली में कास्ट करने का फैसला किया लेकिन परेशानी ये थी कि बच्चों के साथ ज्यादातर सीन पहले ही शूट हो चुके थे. उन्होंने रूबिनी (कोमल) के कुछ क्लोज अप लिए और उन्हें 'मैंने कहा फूलों से' गाने में डाला.
क्या थी फिल्म की कहानी
मिली (जया भादुड़ी) कॉलेज जाने वाली एक खुशमिजाज लड़की है जिसे सभी लोग प्यार करते हैं. वो चाइल्ड गैंग की लीडर है. मिली के पिता उसे लेकर परेशान रहते हैं क्योंकि उसे एक लाइलाज बीमारी है.
एक दिन शेखर दयाल (अमिताभ बच्चन) मिली की सोसायटी में रहने के लिए आता है. वो अपने माता-पिता के बुरे अतीत के कारण मिली से बचने की कोशिश करता है लेकिन मिली उसके साथ दोस्ती करने की कोशिश करती है.
बुरे अतीत के कारण शेखर शराबी और अकेला है और सभी के साथ बुरा बर्ताव करता है. लेकिन जब मिली उसके जीवन में आती है तो वह पूरी तरह से बदल जाता है. दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं.
इस बीच शेखर को मिली की बीमारी के बारे में पता चलता है और इसलिए वो उसकी जिंदगी से दूर जाने का फैसला करता है क्योंकि वह मिली को मरते हुए नहीं देख सकता.