Veteran Actor Dharmendra taking booster dose
Veteran Actor Dharmendra taking booster dose 86 साल के वेटेरन एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहते हैं और अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं. धर्मेंद्र ने हाल में एक वीडियो शेयर किया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. यह वीडियो लोगों को इंस्पायर कर रहा है, जिसमें वो बूस्टर डोज लगवाते दिख रहे हैं. धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर 35 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नर्स उन्हें बूस्टर शॉट लगा रही है. इस वीडियो पर कैप्शन देते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, 'बूस्टर मेरा बूस्टर... सबको लेना चाहिए. कुछ दर्द भी नहीं हुआ. इसके बाद मास्क भी जरूर पहनिए. 'दोस्तों, हंबल रिक्वेस्ट... प्लीज बूस्टर डोज जरूर लें.'
नर्स को दिया आशीर्वाद
इस वीडियो में धर्मेंद्र नर्स के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही धर्मेंद्र ने बाकी सभी डॉक्टर्स को धन्यवाद भी दिया. धर्मेंद्र का ये अंदाज सभी को बहुत पसंद आ रहा है. उनके फैन उनके इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं. एक फैन ने तो कमेंट बॉक्स में यह तक लिख डाला, 'धरमजी आप तो वैसे भी हमारे लिए बूस्टर ही हो, आपको देखते ही बूस्ट आ जाता है बॉडी में. लव यू. भगवान आपको स्वस्थ रखें और आप 100 साल से ज्यादा जियो.
करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आएंगे नज़र
बता दें कि इस समय 60 साल की उम्र से ज्यादा के बुजुर्गों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ये शॉट लग रहा है. ये अभियान भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों के बढ़ने के बाद शुरू हुआ है. बॉलीवुड के ‘गबरू’ धर्मेंद्र स्क्रीन पर कमबैक करने वाले हैं. वो करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे. इसके अलावा फैंस उनके 'अपने' के सीक्वल का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.