Aamir Khan (Photo: Wikipedia)
Aamir Khan (Photo: Wikipedia) बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. पर हाल ही में आमिर खान ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल, पीटीआई के मुताबिक, आमिर खान ने खुलासा किया है कि पिछले दो सालों में उनके जीवन में एक ऐसा भी समय आया था जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने को मन बना लिया था.
हाल ही में एक कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए आमिर ने यह कहा. उनका कहना है कि उन्होंने महसूस किया कि वह अपने काम के लिए सेल्फिश हो रहे हैं और अपने परिवार को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं. खासकर अपने बच्चों को.
आमिर को जब इस बात को अहसास हुआ तो उन्हें गुस्सा आया और उन्होंने मन बना लिया कि वह फिल्में छोड़ देंगे. पर किरण राव ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.
बच्चों के समझाने पर बदला फैसला:
आमिर के बच्चों और किरण राव ने उन्हें समझाया कि वह गलत कर रहे है. किरण ने उनसे कहा कि फिल्में उनका हिस्सा हैं. इसलिए उन्हें ऐसा कोई कदम उठाने से पहले सोचने की जरूरत है. उनके बच्चों ने उन्हें काम और परिवार के बीच बैलेंस बनाने की सलाह दी.
आमिर का कहना है कि पिछले दो साल उन सब के लिए मुश्किल थे. पर अब उन्होंने खुद में काफी बदलाव किए हैं और कर रहे हैं. आमिर जल्द ही "लाल सिंह चड्ढा" फिल्म में दिखाई देंगे, जो टॉम हैंक्स की "फॉरेस्ट गंप" की आधिकारिक हिंदी रीमेक है.