scorecardresearch

OTT नहीं YouTube पर रिलीज होगी आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर... देखने के लिए देने होंगे इतने पैसे

Sitaare Zameen Par: 1 अगस्त को आमिर खान की फ़िल्म 'सितारे ज़मीन पर' यूट्यूब पर रिलीज़ होगी.

Amir Khan Amir Khan

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फ़िल्म 'सितारे ज़मीन पर' अब OTT पर नहीं, बल्कि यूट्यूब पर रिलीज़ होगी. यह फ़िल्म 1 अगस्त से उपलब्ध होगी और दर्शक इसे 100 रुपये में पे-पर-व्यू मॉडल के तहत देख सकेंगे.

'जनता का थिएटर'- सिनेमा का नया रूप
आमिर खान ने इस डिजिटल रिलीज़ मॉडल को ‘जनता का थिएटर’ नाम दिया है. इसका उद्देश्य है- हर भारतीय तक सिनेमा को सस्ती और आसान पहुंच देना. आमिर ने कहा, “मेरा सपना रहा है कि मैं हर हिंदुस्तानी तक पहुंच सकूं और उन्हें किफायती दामों में सिनेमा का अनुभव दे सकूं."

आमिर खान ने इस पहल को समझाते हुए कहा, “अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है, तो थिएटर आपके दीवार पर है. अगर आपके पास लैपटॉप या टैबलेट है, तो थिएटर आपके टेबल पर है. और अगर आपके पास स्मार्टफोन है, तो थिएटर आपके हाथ में है.” यानी अब दर्शकों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है, उनका खुद का थिएटर उनके पास है.

‘आमिर खान टॉकीज़’- क्रिएटिविटी का डिजिटल मंच
कुछ महीने पहले आमिर ने ‘आमिर खान टॉकीज़ ’ नाम से एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया था. उन्होंने कहा, "मैंने इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत इसलिए की थी क्योंकि मुझे पता था कि मैं यहां अपनी फ़िल्म रिलीज़ करने वाला हूं. यह मेरा सपना है कि मैं सीधे हर दर्शक तक पहुंच सकूं.” इस प्लेटफ़ॉर्म पर पहले से ही कई तरह का कंटेंट मौजूद है और अब ‘सितारे ज़मीन पर’ इस मंच का सबसे बड़ा कंटेंट बनने जा रही है.

आमिर खान का मानना है कि सिनेमा को आसान, सस्ता और सबके लिए सुलभ होना चाहिए. उन्होंने कहा, “अब दर्शक तय करेंगे कि वे क्या देखना चाहते हैं. लेकिन बतौर फिल्ममेकर, हमारी कोशिश होगी कि हम अपनी कहानियां ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकें.” आमिर खान की इस पहल से सिनेमा देखने और दिखाने का तरीका बदलने जा रहा है. दर्शकों को किफायती दर पर थिएटर जैसा अनुभव मिलेगा. फ़िल्म मेकर्स को अपनी रचनात्मकता को सीधे जनता तक पहुंचाने का मंच मिलेगा.