scorecardresearch

Happy Birthday Aparshakti Khurana: अपारशक्ति खुराना का जन्मदिन आज, कुछ ऐसे हुई थी फिल्म जगत में एंट्री

फिल्मों के अलावा अपारशक्ति कई टीवी शोज को होस्ट कर चुके हैं, जिसमें सुपर नाइट्स विद ट्यूबलाइट भी शामिल है. वह अपारशक्ति वूट की वेब सीरिज ये क्या बरो में रिधिमा पंडित और शमिता शेट्टी के साथ भी नजर ए चुके हैं.

Aparshakti Khurana Aparshakti Khurana
हाइलाइट्स
  • कल अपना जन्मदिन मनाएंगे अपारशक्ति खुराना

  • आमिर खान की फिल्म से रखा था फिल्मों में कदम

18 नवंबर को शानदार अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) के छोटे भाई और बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज अभिनेता अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) का जन्मदिन है. उनका जन्म साल 1987 को चंडीगढ़ में हुआ था. अपारशक्ति खुराना की शुरुआती पढ़ाई चंडीगढ़ में ही हुई थी. इसके बाद उन्होंने सिनेमा जगत में अपने करियर की शुरुआत रेडियो और वीडियो जॉकी के तौर पर की थी. 

अपारशक्ति खुराना ने फिल्मों में कदम दिग्गज अभिनेता आमिर खान की फिल्म से रखा था. अपारशक्ति खुराना पहली बार साल 2016 में आई फिल्म दंगल में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया था. इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना ने आमिर खान के भतीजे का किरदार निभाया था. इसके बाद वह दुल्हानिया, स्त्री और लुका छुपी जैसी तमाम फिल्मों में भी नजर आए. 

किन-किन फिल्मों में काम कर चुके हैं अपारशक्ति

खुराना की पहली बॉलीवुड स्पोर्ट्स बायोपिक दंगल आई, यह फिल्म दुनिया की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. उन्होंने इसके बाद बद्रीनाथ, दुल्हनिया, पति पत्नी और  लुका छुपी जैसी तमाम हिट फिल्में की है. उन्होंने आईआईएमसी दिल्ली से मास कम्युनिकेशन के क्षेत्र में अपनी उच्च शिक्षा पूरी की. 

फिल्मों के अलावा टीवी शोज भी कर चुके हैं खुराना

फिल्मों के अलावा अपारशक्ति कई टीवी शोज को होस्ट कर चुके हैं, जिसके सुपर नाइट्स विद ट्यूबलाइट शामिल है. वह अपारशक्ति वूट की वेब सीरिज ये क्या बरो में रिधिमा पंडित और शमिता शेट्टी के साथ भी नजर ए चुके हैं. वहीं, इसके अलावा वह स्टार भारत के धार्मिक म्यूजिकल शो ओम शांति ओम में भी नजर आ चुके हैं. 

अपारशक्ति 2014 में आकृति से की थी शादी 

अपारशक्ति खुराना और आकृति आहूजा खुराना ने साल 2014 सितंबर में शादी की थी. दरअसल, दोनों ने  लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं. वहीं इसी साल कुछ महीने पहले ही वह पिता बने हैं. इसलिए उनका यह जन्मदिन और भी ज्यादा खास माना जा रहा है.