Arjun Kapoor tested Covid positive
Arjun Kapoor tested Covid positive करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा के वायरस से उबरने के बाद, दूसरा कपूर परिवार कोविड -19 की चपेट में आ गया है. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर बुधवार को कोरोना पॉजिटिव (Actor Arjun Kapoor Corona Positive) पाए गए हैं. अब उनकी पत्नी मलाइका का भी टेस्ट होगा. बता दें, अर्जुन मुंबई के एक होटल में ठहरे थे, वह शूटिंग कर रहे हैं लेकिन फिलहाल उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है.
कपूर परिवार का किया गया है कोविड-19 टेस्ट
आपको बता दें, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर और करण बुलानी ये सभी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी होम क्वारंटाइन में हैं. बोनी कपूर भी अस्वस्थ महसूस कर रहे थे लेकिन सूत्रों के अनुसार वे नेगेटिव पाए गए हैं. इसके साथ अनिल कपूर भी कोविड -19 नेगेटिव हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन सभी को माइल्ड सिम्पटम्स हैं.
सितंबर 2020 में भी अर्जुन थे कोरोना पॉजिटिव
बता दें, इससे पहले सितंबर 2020 में अर्जुन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस बात की जानकारी सभी को दी थी. उन्होंने लिखा था, “आप सभी को यह सूचित करना मेरा कर्तव्य है कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं. मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. मैंने डॉक्टरों की सलाह पर घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटाइन में रहूंगा. मैं आपके समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं और आने वाले दिनों में मैं आप सभी को अपने स्वास्थ्य के बारे में अपडेट रखता रहूंगा.”