Rahul Ramkrishna
Rahul Ramkrishna तमिल फिल्म अर्जुन रेड्डी में नजर आए एक्टर राहुल रामकृष्णा बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. राहुल विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म में उनके दोस्त की भूमिका में नजर आए थे. इसकी एनाउंसमेंट खुद राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड हरिता के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करके दी. राहुल ने तस्वीर शेयर की है उसमें वो गर्लफ्रेंड हरिता को बालकनी में किस करते नजर आ रहे हैं. राहुल ने तस्वीर का कैप्शन दिया, इनसे मिलिए.
वहीं एक तरफ जहां कुछ लोग राहुल का नाम उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड बिंदू से जोड़ रहे थे. इसकी सफाई देते हुए राहुल ने एक ट्वीट किया कि उनकी मंगेतर का नाम हरिता है बिंदू नहीं. इसकी जानकारी मिलते ही राहुल के फैंस ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया.
कैसे हुई मुलाकात?
रामकृष्ण ने बताया कि हरिता उनके काम की फैन हैं और दोनों की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी. पार्टी के बाद हरिता ने राहुल को उनके घर तक छोड़ा क्योंकि उन्हें कोई राइड नहीं मिल रही थी. राहुल ने कहा कि एक अंजान के तौर पर हरिता का मेरी इस तरह मदद करना मेरे लिए बड़ी बात थी. एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान राहुल ने बताया कि इस तरह अगली कुछ एक मुलाकातों में दोनों की दोस्ती हो गई. राहुल ने कहा कि प्रोफेशनल और पर्सनल फ्रंट पर भी दोनों के बीच काफी चीजें कॉमन हैं.
राहुल एक एक्टर होने के साथ-साथ एक राइटर और पत्रकार भी हैं. उन्होंने 2014 में शॉर्ट फिल्म 'सैनमा' से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें असली पहचान 2017 में आई फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' से मिली. इसके अलावा वो 'भारत अने नेनू', 'गीता गोविन्दम', 'कल्कि', 'प्रेशर कुकर', 'रिपब्लिक' और 'आरआरआर' जैसी फिल्मों में भी नजर आए.