Aishwarya Bhaskaran
Aishwarya Bhaskaran कई सुपरहिट टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुकी तमिल एक्ट्रेस ऐश्वर्या भास्करन (Aishwarya Bhaskaran) को अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए घर-घर जाकर साबुन बेचना पड़ रहा है. एक जमाने में स्टार रहीं ऐश्वर्या को अब काम नहीं मिल रहा है, इसलिए वह साबुन बेचने को मजबूर हैं.
मोहनलाल की हीरोइन रह चुकी हैं ऐश्वर्या भास्करन
इसका खुलासा ऐश्वर्या भास्करन ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है. ऐश्वर्या भास्करन Butterflies, नरसिम्हम और प्रजा जैसी फिल्मों में मोहनलाल की हीरोइन रह चुकी हैं. एक जमाने में वह मलयालम दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय थीं. ऐश्वर्या ने टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. ऐश्वर्या की मां लक्ष्मी जानी मानी साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं.
सड़कों पर बेचती हैं साबुन
ऐश्वर्या भास्करन पिछले कुछ समय से सिल्वर स्क्रीन पर एक्टिव नहीं हैं. ऐश्वर्या ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके पास न नौकरी है, न पैसा है. गुजारा करने के लिए वह सड़कों पर घूम-घूम कर साबुन बेचती हैं. ऐश्वर्या ने कहा कि उन्हें फिल्में करने में अभी भी दिलचस्पी है और उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही कोई फिल्म ऑफर होगी. ऐश्वर्या का कहना है कि फिल्में न मिलने तक वह कोई नौकरी भी कर सकती हैं. वह ऑफिस में टॉयलेट साफ करने के लिए भी तैयार हैं.
शादी के तीन साल बाद हो गया तलाक
ऐश्वर्या का असनी नाम शांता मीना है. उन्होंने तमिल, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों के साथ-साथ कई मलयालम और तमिल टेलीविजन धारावाहिकों में भी अभिनय किया है. ऐश्वर्या ने 1994 में तनवीर अहमद से शादी की थी. शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और अपने परिवार में व्यस्त हो गईं लेकिन तीन साल बाद ऐश्वर्या का अपने पति से तलाक हो गया. असफल शादी के बाद ऐश्वर्या को ड्रग्स की लत लग गई. रिहैबिलिटेशन जाकर उन्होंने अपना इलाज कराया और फिर अपनी पढ़ाई पूरी की. 1999 में ऐश्वर्या ने फिल्मों में दोबारा वापसी की. इसके बाद उन्हें फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में देखा गया.