Aishwarya Rai at Cannes 2022
Aishwarya Rai at Cannes 2022 ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने करियर में कई बार कान रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा है. साल 2003 में पहली बार वो कान में जूरी सदस्य के रूप में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं थी. एश्वर्या एक ऐसी भारतीय रही हैं जिसने सालों तक इस फेस्टिवल में प्रतिष्ठा बनाकर रखी. ऐश्वर्या ने पहली बार देवदास की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए शेखर कपूर के साथ इस फेस्टिवल की शुरुआत की थी. इसके अलावा ऐश्वर्या राय 2005 में कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने वाली पहली भारतीय सेलेब भी थीं. स्पेशल सेरेमनी का एक पुराना वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
2005 में कान में शामिल होने वाली पहली भारतीय
58वां कान फिल्म समारोह 11 मई को शुरू हुआ था और 22 मई 2005 तक चला था. इस दौरान प्रतियोगिता के लिए 13 देशों की बीस फिल्मों का चयन किया गया था. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि कान की पहली ओपनिंग बॉलीवुड डीवा एश्वर्या राय ने की थी. हाल ही में एश्वर्या का एक थ्रोबैक वीडियो में काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें कहते सुना जा सकता है, "58वें कान फिल्म महोत्सव की ओपनिंग की घोषणा करना मेरे लिए खुशी और सम्मान की बात है."
कान 2022 में एश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय बच्चन अब कान का आम चेहरा बन चुकी हैं. वह इस साल भी समारोह में शामिल हुईं. इस बार कान 2022 की रेड कार्पेट पर काले कलर के गाउन में उनका दमदार लुक नजर आया. एश्वर्या का ये गाउन काफी क्लासी थी जिसमें एक तरफ स्लीव और दूसरी तरफ फूल लगे हुए थे.