
आस्था का महापर्व छठ पूजा बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. इस साल छठ पर्व 8 नवंबर को नहाय-खाय के साथ शुरू होकर 11 नवंबर की सुबह अर्ध्य के साथ समाप्त होगा. छठ पर पूजा पाठ के साथ इसके गीत भी काफी प्रचलित हैं. छठ के गीतों में जो मिठास है वो पूजा के माहौल में एक रस सा घोल देती है.
इस खास मौके पर भोजपुरी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी फेम अक्षरा सिंह का गाना 'बड़ा भाग पवले बाड़े' खूब चर्चा में है. अक्षरा ने इस गाने को अपने Youtube चैनल पर रिलीज किया, जिसके बाद ये तेजी से वायरल हो रहा है.
भावुक कर देने वाला सीन
अक्षरा ने इस गाने में इमोशनल टच रखा है, जिसकी वजह से लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. गाने में अक्षरा एक सूप बनाने वाली बनी हैं, जो छठ के मौके पर अपने सूप बेचने एक घर में जाती है. वहां बैठने के दौरान उनका हाथ पास पड़े खटिया पर पड़ जाता है, जिस पर गेहूं फैले होते हैं. इसके बाद घर की मालिकन उन पर बुरी तरह गुस्सा करती है. अक्षरा रोते हुए वहां से चली जाती हैं. यही गाने का सबसे भावुक करने वाला पार्ट है.
गाने के साथ मेसेज भी
छठ माई की कृपा अपने भक्तों पर हमेशा एक समान होता है. फिर भक्त ही एक दूसरे में फर्क क्यों करते हैं. यह महापर्व आपसी सहयोग का भी प्रतीक है. लेकिन फिर भी छठ में उपयोग किया जाने वाला सूप बनाने वाले लोगों के साथ आज भी लोग छुआछूत मान कर उनका अपमान करते हैं. यह सही नहीं, क्योंकि अगर वे अपवित्र होते तो छठ मईया उनका सूप चढ़ता ही नहीं. गाने में हमने एक ऐसी ही दुखयारी को दिखाया है.
अक्षरा सिंह के लिए इस गाने के लिरिक्स मनोज मतलबी और म्यूजिक घुंघरू ने लिखे हैं. वहीं डायरेक्टर अंजनी कुमार ने इसे डॉयरेक्ट किया है. अक्षरा इससे पहले भी ऐसे कई सामाजिक मुद्दों पर गाने बना चुकी हैं. इन गानों को कई मिलियन व्यूज भी मिल चुके हैं.