
Amazon Prime Video
Amazon Prime Video अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) 2025 से इंडिया में पासवर्ड शेयरिंग नियम बदलने वाला है. अमेजन प्राइम वीडियो के मेंबर्स अब केवल 5 डिवाइसों में लॉग इन कर सकेंगे. जिसमें मैक्सिमम 2 टीवी का साइन इन शामिल है.
5 डिवाइस में साइन इन कर सकेंगे यूजर्स
पासवर्ड शेयरिंग नियमों में बदलाव करते हुए कंपनी ने कहा- प्राइम मेंबर के रूप में आप और आपका परिवार केवल 5 डिवाइस पर प्राइम वीडियो इस्तेमाल कर सकेंगे. जनवरी 2025 से हम भारत में अपने यूजेज टर्म को अपडेट कर रहे हैं. आप अपने सेटिंग पेज पर अपने डिवाइस मैनेज कर सकते हैं या ज्यादा डिवाइस पर प्राइम वीडियो देखने के लिए कोई अन्य प्राइम मेंबरशिप खरीद सकते हैं.
अकाउंट शेयरिंग के चलते कंपनी को घाटा
फिलहाल अमेजन यूजर्स एक साथ 10 डिवाइस में लॉग इन कर सकते हैं. इसमें फोन, लैपटॉप, टैबलेट और टीवी शामिल हैं. दोस्तों के बीच अकाउंट शेयरिंग के चलते ज्यादा मेंबर्स अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन नहीं लेते हैं और एक ही आईडी से फिल्में और शोज देखते हैं. ऐसे में नेटफ्लिक्स की राह पर चलते हुए अमेजन प्राइम वीडियो ने भी पासवर्ड शेयरिंग लिमिट कर दी है. बता दें, नेटफ्लिक्स पहले ही ऐसा नियम लागू कर चुका है.

प्राइम वीडियो का मंथली प्लान 299 रुपये का
प्राइम वीडियो का मंथली प्लान 299 रुपये का है और इसका एनुअल प्लान 1499 रुपये में आता है. अमेजन प्राइम लाइट प्लान 799 और प्राइम शॉपिंग एडिशन प्लान 399 रुपये का है. प्राइम मेंबरशिप में आपको प्राइम वीडियो पर अनलिमिटेड OTT कंटेंट, मूवीज और शोज देखने को मिलते हैं. यूजर्स अमेजन शॉपिंग ऐप पर आपको अपने ऑर्डर की फास्ट डिलीवरी मिलती है. इसके अलावा प्राइम म्यूजिक ऐप पर गाने बिना विज्ञापन के एन्जॉय कर सकते हैं.
प्राइम के मौजूदा कस्टमर्स को 2025 से टीवी शो और फिल्मों दोनों के दौरान विज्ञापन भी देखने को मिलेगा. भारत में जल्द ही एक नया एड-फ्री प्राइम टियर लॉन्च किया जाएगा.